लाइव अपडेट
मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए करें आवेदन
मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थी 15 दिनों के अंदर mpbse.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें फीस का भुगतान आनलाइन करना होगा. बोर्ड ने बतायाहै कि कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथि जल्दी ही जारी कर दी जायेगी.
विज्ञान टॉपर(मैथ्स)
प्रिया, मंदसौर- 495
रिंकू बथरा, मंदसौर- 495
हरीश, मंदसौर- 491
कॉमर्स टॉपर
मुफद्दल अरवीवाला, नीमच, - 487
प्रियांशी यादव, देवास - 480
निकिता भार्गव, विदिशा - 480
आर्ट्स टॉपर
खुशी सिंह, रीवा - 486
मधुलता, नरसिंहपुर- 479
निकिता पाटीदार- नीमच कैंट- 476
आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह टॉपर
आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह टॉपर हुई हैं, उन्हें 500 में से 486 अंक मिले. साइंस के मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा टॉपर रहीं दोनों को 495 मिले. कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला को 487 अंक मिला और उन्होंने टॉप किया है.
68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए
मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 73.40 रहा है, वहीं लड़कों का 64.66 फीसदी रहा है.
रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें. पिछले साल की तुलना में इस बार का रिजल्ट करीब चार फीसदी कम रहा है. लड़कियों ने इस बार भी लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
एम पी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड का रिजल्ट कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.
दो शिफ्ट में हुआ थआ एग्जाम
स्थगित किए गए एग्जाम को इस बार फिर से दोबारा लिया गया था. एग्जाम दो शिफ्टों में लिया गया था.
पहले आया था 10वीं का रिजल्ट
बता दें कि इस बार 10वीं का रिजल्ट क्लास 12वीं के रिजल्ट से पहले आया था, जिसके बाद बोर्ड ने कहा था कि जल्द ही 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बोर्ड एग्जाम पर पड़ा कोरोना का कहर
एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस कोरोना महामारी और लॉक डाउन ने बोर्ड परीक्षा को शुरू से प्रभावित करना शुरू कर दिया है. एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को ख्त्न्म होनी थी परन्तु कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन के चलते इसे बीच में रोक देनी पड़ी. बाद में ये बची हुई परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इसके बाद इन परीक्षाओं की करीब 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करवाया गया. जिसका रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था.
ऐसे भी चेक करें रिजल्ट
स्टेप-1. सबसे पहले आप मैसेज में ” MPBSE12 ” स्पेस फिर ” Roll Number ” टाइप करें।
स्टेप-2. उसके बाद मैसेज को 56263 नंबर पर भेज दें.
स्टेप-3. एमपी बोर्ड एग्जाम 12वीं रिजल्ट 2020 मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दिखाई देगा.
स्टेप-4. अब आपके सामने रिजल्ट दिखाई देगा आप चाहे तो Screenshot ले सकते हैं.
Mp online पोर्टल पर देखा जा सकता है रिजल्ट
एमपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी के सरकारी वेबसाइट mp online portal पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.
मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे रिजल्ट
एमपी बोर्ड ने बताया कि छात्र इस बार मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि छात्र गूगल प्ले स्टोर से Mpbse ऐप डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकते हैं.
रिजल्ट से पहले जान लें ये बातें
12वीं के रिजल्ट जारी होने से पहले एमपी बोर्ड ने महत्वपूर्ण घोषणा की है. बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि लैपटॉप योजना फिर से शुरू की जाएगी. सभी मेधावी छात्रों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.
मेरिट लिस्ट किया जाएगा जारी
बता दें कि एमपी बोर्ड 12वीन पास छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इससे पहले, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया था. हालांकि दोनों बोर्ड ने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था.
फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका
एमपी बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीन में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा पास होने का मौका मिलेगा. छात्र 'रूक जाना नहीं' योजना के तहत एग्जाम देकर फेल हुए विषय में पास हो सकते हैं.
छात्रों को नहीं मिला था जनरल प्रमोशन
कोरोना महामारी के कारण माना जा रहा था कि एमपी बोर्ड के छात्रों को इस बार जनरल प्रमोशन दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने नहीं दिया. बोर्ड ने सभी छात्रों को रद्द किए गए एग्जाम दोबारा देने का निर्देश दिया था.
12 मार्च को शुरू हुई थी मध्य प्रदेश बोर्ड की 12 वीं परीक्षा
मध्य प्रदेश 12 वीं बोर्ड की परीक्षा 12 मार्च को शुरू हुई थी लेकिन कोरोना वायरस के वजह से परीक्षा खत्म होने में देर हो गयी. इस परीक्षा में तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 8.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. इस परीक्षा के लिए प्रदेश में 3 हजार 682 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.
मध्य प्रदेश 12 th बोर्ड का रिजल्ट 3 बजे जारी किए जाएंगे
मध्य प्रदेश 12 वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे, इसे लेकर बोर्ड की तरफ से सारी प्रक्रियां पूरी कर ली गयी हैं. बता दें 12 वीं का रिजल्ट जुलाई के तीसरे हफ्ते में होना था लेकिन किसी कारण वश ये अब तक जारी नहीं हो सका था.