MP में कब होगा कैबिनेट विस्तार? पीएम मोदी से मुलाकात कर सीएम शिवराज ने किया खुलासा…
MP Cabinet Expansion, Shivraj Singh Chouhan : एमपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर लग रही अटकलों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई प्लान नहीं है.
Mp News : एमपी में कैबिनेट विस्तार को लेकर लग रही अटकलों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में अभी कैबिनेट विस्तार को लेकर कोई प्लान नहीं है. सीएम भोपाल गैस कांड की बरसी पर बरकतउल्ला भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कही.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में उपचुनाव में जनता ने हमें समर्थन दिया. हम जनता के लिए प्रतिबद्ध है. सीएम ने कहा कि कैबिनेट विस्तार की बात जब होगी तो आप सभी को पता चल जाएगा.
क्यों उठ रहा है सवाल– बता दें की सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते दिनों पीएम नरेन्द्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात किया था. मुलाकात से पहले सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात की थी.
सिंधिया बोले– सीएम शिवराज से मुलाकात के बाद सिंधिया ने भी बयान दिया. उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार की बात को खारिज कर दिया. माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के बाद एमपी में मंत्रिमंडल विस्तार होगा.
बता दें कि मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से 19 पर भाजपा ने जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही शिवराज सरकार पर मंडरा रहा संकट टल गया था. कांग्रेस 9 सीटों पर जीती है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra