MP Cabinet Vistar : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के विस्तार से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी आलाकमान के बीच पेंंच फंसता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थकों को एडजस्ट कराने की तैयारी में है, जिसपर दोनों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है. वहीं कल इसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया के बीच करीब 4 घंटे तक बैठक चली.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कल सीएम और सिंधिया के बीच 4 घंटे की मैराथन बैठक चला. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सिंधिया और शिवराज के बीच कैबिनेट बैठक को लेकर बातचीत हुई. बैठक में सिंधिया कोटे से अभी तीन मंत्री और बनाए जाने की बात कही जा रही है. वहीं राजनीतिक नियुक्ति में भी सिंंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने पर चर्चा किया गया.
इस मामले को लेकर फंसा पेंंच– बताया जा रहा है कि सिंधिया अपने समर्थक विधायकों को मलाईदार मंत्रालय दिलाने की कोशिश में लगे हैं. इसके अलावा एक समर्थक मंत्री तुलसी सिलावट को डिप्टी सीएम भी बनाना चाहते हैं. ऐसे में दोनों नेताओं के बीच पेंच फंस गया है.
नए साल में होगा कैबिनेट विस्तार – बताया जा रहा है कि अब कैबिनेट विस्तार नए साल में ही होगा. कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के नेताओं को भी शामिल किया जाएगा. इसको लेकर पार्टी हाईकमान में भी बैठक किये जाने की बात कही जा रही है.
Posted by : Avinish Kumar Mishra