भाजपा भोपाल में अपना दबदबा बरकरार रखने की कोशिश कर रही, कांग्रेस को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

MP Chunav 2023 : कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले भोपाल उत्तर में इस बार दिलचस्प सियासी जंग देखने को मिल रही है. यह 1990 के बाद पहला चुनाव है जब छह बार के विधायक आरिफ अकील स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ रहे.

By Agency | November 4, 2023 2:09 PM
an image

भोपाल पिछले तीन दशक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गढ़ में तब्दील हो गया है, लेकिन इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सत्तारूढ़ दल इसे हल्के में नहीं ले सकता क्योंकि कांग्रेस ने पिछली बार राज्य की राजधानी में सात में से तीन सीट जीतकर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था. भोपाल जिले में सात विधानसभा सीट हैं, जिनमें से छह शहर के भीतर हैं. भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और नरेला शहरी सीट हैं, हुज़ूर और गोविंदपुरा को अर्ध-शहरी और बैरसिया को ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है. भाजपा ने 2018 में जिले में चार सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने भाजपा से दो सीट भोपाल मध्य और भोपाल दक्षिण-पश्चिम छीनकर तीन सीट पर जीत हासिल की थी. शहर में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी हैं. यह 2018 में दो मुस्लिम विधायकों को विधानसभा में भेजने वाला मध्य प्रदेश का एकमात्र शहर था. इस चुनाव में भोपाल उत्तर से आरिफ अकील और भोपाल मध्य से आरिफ मसूद ने चुनाव जीता था.

कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले भोपाल उत्तर में इस बार दिलचस्प सियासी जंग देखने को मिल रही है. यह 1990 के बाद पहला चुनाव है जब छह बार के विधायक आरिफ अकील स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ रहे और कांग्रेस ने उनकी जगह उनके बेटे आतिफ अकील को मैदान में उतारा है. आरिफ यहां केवल एक बार 1993 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के बाद भाजपा उम्मीदवार से हारे थे, लेकिन उनके बेटे के लिए जीतना आसान नहीं होगा क्योंकि उनके चाचा – आरिफ के भाई – आमिर अकील और कांग्रेस के एक अन्य बागी नासिर इस्लाम भी इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. आमिर अकील ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, मैंने 30 वर्ष तक यहां के लोगों की सेवा की है, उनके कठिन समय में उनके साथ खड़ा रहा हूं. इन लोगों ने अब मुझसे चुनाव लड़ने के लिए कहा है.

भाजपा ने पूर्व महापौर आलोक शर्मा को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी (आप) ने इस सीट से पूर्व पार्षद मोहम्मद सउद को मैदान में उतारा है. सरकारी कर्मचारियों की बड़ी आबादी वाले भोपाल दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में पिछले चार दशकों में कांग्रेस और भाजपा दोनों के विधायक चुने गए हैं. बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाताओं वाले भोपाल मध्य में 2008 और 2013 में दो बार भाजपा विधायक चुने गए, जबकि 2018 में कांग्रेस के आरिफ मसूद ने तत्कालीन भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को हराकर जीत हासिल की. मसूद इस बार भाजपा के ध्रुवनारायण सिंह के खिलाफ मैदान में हैं, जो 2008 में इस निर्वाचन क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद इससे चुने जाने वाले पहले विधायक थे. भाजपा नेता और राज्य में मंत्री विश्वास सारंग नरेला सीट से अब तक अपराजित रहे हैं। यह सीट भी 2008 में बनाई गई थी. कांग्रेस ने इस सीट से एक नए चेहरे मनोज शुक्ला को मैदान में उतारा है, जबकि ‘आप’ ने रायसा मलिक को इस सीट से टिकट दी है.

Also Read: MP Chunav 2023: इंदौर-1 सीट पर रोचक हुई जंग, कैलाश विजयवर्गीय को हराने के लिए संजय शुक्ला को बदलनी पड़ी रणनीति

हुज़ूर सीट के 2008 में गठन के बाद से हुए सभी तीनों चुनावों में भाजपा ने जीत हासिल की है. दो बार के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा फिर से मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचंदानी को मैदान में उतारा है, जो पिछली बार 16,000 से अधिक वोटों से हार गए थे. 45 वर्षों से अधिक समय तक भाजपा का गढ़ रहे गोविंदपुरा का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बाबूलाल गौर ने आठ बार किया. यहां से उनकी बहू और मौजूदा विधायक कृष्णा गौर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि कांग्रेस ने रवींद्र साहू को मैदान में उतारा है. बैरसिया विधानसभा सीट कांग्रेस ने सिर्फ एक बार 1998 में जीती थी.

पिछले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्थानीय लोगों को भोपाल के इतिहास की याद दिलाने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि ‘अंतिम हिंदू शासक’ गोंड की रानी कमलापति के साम्राज्य को अफगान सेनापति दोस्त मोहम्मद खान ने धोखे से हड़प लिया था और खान के वंशज ने भोपाल रियासत पर शासन किया. चौहान ने अपने भाषणों में जिक्र किया कि रानी कमलापति ने युद्ध के दौरान अपना सम्मान बचाने के लिए ‘जल जौहर’ किया था. नवीनीकरण के बाद भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन कर दिया गया है.

Also Read: MP Chunav 2023 : ‘सागर’ मंथन में किसकी होगी जीत! मोदी के बाद खरगे के दौरे के क्या हैं मायने, जानें समीकरण

वरिष्ठ पत्रकार अलीम बज्मी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने लगभग पांच दशक पहले भोपाल को उस समय अपनी “प्रयोगशाला” बनाया था, जब आरएसएस कार्यकर्ता जगन्नाथ राव जोशी को 1967 में भोपाल लोकसभा सीट से जनसंघ के टिकट पर मैदान में उतारा गया था. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मैमूना सुल्तान को हराया था. बज्मी ने कहा कि भोपाल शहर और आसपास के इलाके पिछले तीन दशक में भाजपा का गढ़ बन गए हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन भोपाल उत्तर, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य और नरेला में चुनावी लड़ाई इस बार दिलचस्प हो गई है क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों के उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य जीत पर निर्भर है. बज्मी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और रोजगार के अवसर जैसे बुनियादी मुद्दे अभियान से गायब हैं.

भाजपा की शहर इकाई के अध्यक्ष सुमित पचौरी ने शहर की सभी सीटें जीतने का भरोसा जताया, लेकिन स्वीकार किया कि भोपाल उत्तर में ‘कड़ी प्रतिस्पर्धा’ है. पचौरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य और नरेला ऐसी सीट हैं जहां लोग सांप्रदायिक आधार पर वोट करते हैं. उन्होंने दावा किया कि गोविंदपुरा और हुजूर भाजपा के गढ़ हैं, जबकि वह भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट भी वापस ले लेगी. कांग्रेस की जिला इकाई के प्रमुख प्रवीण सक्सेना ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य की राजधानी में जीत हासिल करेगी. उन्होंने ‘कहा, ‘‘ कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर और बूथ स्तर पर एक संगठनात्मक ढांचा तैयार किया है और परिणाम सभी सीटों पर पार्टी के पक्ष में होगा…भाजपा 18 साल से शासन कर रही है, लेकिन इसके पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धियां नहीं हैं.’’

सक्सेना ने कहा कि भाजपा राज्य के लिए कोई भी विकास योजना लाने में विफल रही और उसने अन्य राज्यों में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर जैसी कांग्रेस सरकारों की योजनाओं को ही दोहराया. उन्होंने कहा कि भोपाल उत्तर सीट पर आरिफ अकील का मतदाताओं के साथ लंबा जुड़ाव रहा है और उनका बेटा जीत हासिल करेगा. वरिष्ठ पत्रकार देशदीप सक्सेना ने कहा कि भोपाल अन्य राज्यों की राजधानियों की तुलना में विकास में पिछड़ गया है. उन्होंने कहा, हमें बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं और शैक्षणिक संस्थानों की आवश्यकता है. भोपाल झुग्गियों और गुमठियों का शहर बन गया है. ट्रैफिक जाम एक नियमित मामला है. दोनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों को शहरीकरण के इन अहम मुद्दों पर बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हालांकि शहर को भाजपा के गढ़ के रूप में जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस ने 2018 में अच्छा प्रदर्शन किया था.

Exit mobile version