MP: सीएम शिवराज सिंह बोले, अंग्रेजी कोई योग्यता का प्रमाण नहीं, एमपी में उच्च शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में होगी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सवाल करते हुए कहा कि गरीब किसान का बेटा-बेटी क्या अंग्रेजी जानता है? ये षडयंत्र था कि अगर हिंदी में हो गई तो गरीब के बच्चें भी आगे बढ़ जाएंगे.
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि अंग्रेज तो चले गए, मगर कांग्रेस ने अंग्रेजी हमारे सिर पर डाल दिया, उच्च शिक्षा अंग्रेजी में होगी. मुख्यमंत्री ने सवाल करते हुए कहा कि गरीब किसान का बेटा-बेटी क्या अंग्रेजी जानता है? ये षडयंत्र था कि अगर हिंदी में हो गई तो गरीब के बच्चें भी आगे बढ़ जाएंगे.
किसी भी भाषा में हो सकती है योग्यता
सिंगरौली में एक कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, अंग्रेजी लाद दो ताकि बड़े लोगों के बच्चें बड़े पदों पर हों. अंग्रेजी कोई योग्यता का प्रमाण नहीं है, योग्यता किसी भी भाषा में हो सकती है. मध्य प्रदेश ने तय किया कि राज्य में उच्च शिक्षा की पढ़ाई हिंदी में होगी.
सरकार मेधावी बच्चों को पढ़ाने की फीस देगी: शिवराज सिंह
CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज 421 एकड़ जमीन प्रदेश के गरीबों में बांटी जा रही है, यही सामाजिक न्याय है. राशन प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिल रहा है. अब सरकार मेधावी बच्चों को पढ़ाने की फीस देगी. जिनकी सालाना आय 8 लाख तक है उनके बच्चों की फीस सरकार भरेगी.
कांग्रेस पर निशाना
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछता हूं जो यह कह रहे हैं कि देश में नफरत है, तो देश में नफरत को कौन जन्म दे रहा है? देश में नफरत है, कहकर भारत को बदनाम किया जा रहा है. आपको क्या हो गया है राहुल जी? राजनाथ सिंह ने कहा, पहले हम युद्धक विमानों, मिसाइलों, युद्धपोतों और बमों सहित अन्य देशों से रक्षा क्षेत्र के लिए सब कुछ आयात करते थे, लेकिन अब हमने भारत में ही सब कुछ बनाने और निर्यात करके अन्य देशों को वापस करने का फैसला किया है.
बीजेपी जो कहती है, उसे करती है: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ ने सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए आगे कहा कि आज 27,000 से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री ने भूमि आंवटित किया है. अगर मुख्यमंत्री गरीबों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध नहीं होते तो ये काम नहीं होता. उन्होंने कहा, नेताओं ने प्रलोभन देकर जनता का समर्थन हासिल किया है. मगर बीजेपी जो कहती है, उसे करती है.