14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Crisis : कांग्रेस विधायक राज्यपाल टंडन से मिले, कहा : भाजपा ने 16 विधायकों को बंधक बनाया

MP Crisis,congress, governor, lalji tandan, bhopal, raj bhawan, bharatiya janata party, bjp, bengaluru, congress mla's hijacked, political drama in madhya pradesh, digvijay singh, kamal nath, shivraj singh chouhan, madhya pradesh news, karnataka, madhya pradesh politics, rajya sabha election, madhya pradesh political crisis, jyotiraditya scindia, MP Crisis : congress mla's meets governor lalji tandan in bhopal, भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर बेंगलुरु में रह रहे कांग्रेस के विधायकों को भाजपा द्वारा ‘बंधक’ बनाकर रखे जाने का आरोप लगाया. पार्टी ने मांग की कि इन विधायकों को मुक्त कराने के लिए राज्यपाल अपने संवैधानिक प्रभाव का उपयोग कर आवश्यक कार्रवाई करें. MP संकट: SC में सुनवाई

भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात कर बेंगलुरु में रह रहे कांग्रेस के विधायकों को भाजपा द्वारा ‘बंधक’ बनाकर रखे जाने का आरोप लगाया. पार्टी ने मांग की कि इन विधायकों को मुक्त कराने के लिए राज्यपाल अपने संवैधानिक प्रभाव का उपयोग कर आवश्यक कार्रवाई करें.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल ने बुधवार को दोपहर में यहां राजभवन में टंडन से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में कांग्रेस ने लिखा है, ‘निवेदन है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के 16 माननीय विधायकों को बेंगलुरु में भाजपा ने बंधक बनाकर रखा है. इन विधायकों को बंधन मुक्त करने के लिए विधायक दल के नेता मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आपसे निवेदन कर चुके हैं.’

ज्ञापन में कहा गया है कि आपको यह भी जानकारी होगी कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं विधायकगण बेंगलुरु जाकर इन बंधक बनाये गये विधायकों से मिलना चाहते थे. राज्यसभा उम्मीदवार होने के नाते कांग्रेस के इन मतदाता विधायकों से मिलकर वह अपना पक्ष रखना चाहते थे.

उन्हें इन विधायकों से मिलने का अधिकार भी है, किंतु वहां की पुलिस एवं प्रशासन ने उन्हें नहीं मिलने दिया, बल्कि सिंह एवं उनके साथ गये कांग्रेस के विधायकों को हिरासत में लिया है.

कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की, ‘हम कांग्रेस पार्टी के विधायक आपसे निवेदन करते हैं कि कृपया आप बेंगलुरु में इन बंधक विधायकों को मुक्त कराने के लिए अपने संवैधानिक प्रभाव का उपयोग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें.’

राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने राजभवन के बाहर मिंटो हॉल में स्थित गांधी की प्रतिमा के सामने धरना भी दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 10 मार्च को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और 11 मार्च को भाजपा में शामिल हो गये.

इसके बाद मध्यप्रदेश के 22 कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिनमें से ज्यादातर सिंधिया के समर्थक हैं. 14 मार्च, शनिवार को अध्यक्ष ने छह विधायकों के त्यागपत्र मंजूर कर लिये जबकि शेष 16 विधायकों के त्यागपत्र पर अध्यक्ष ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया है. इससे प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर संकट गहरा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें