24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : बीजेपी के इस नेता को काम से ज्यादा ‘राम’ पर भरोसा, जानिए जबलपुर सीट का चुनावी समीकरण

बीजेपी नेता राकेश सिंह अपनी चुनावी सभा और सम्मेलनों में ग्वारीघाट और तिलवाराघाट के बहाने अयोध्या, श्रीराम मंदिर और सरयू नदी का जिक्र भी करते रहते हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या वह भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. जानिए क्या है उनका जवाब...

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जीत की कवायद में जी जान से जुटे हैं. हर नेता अपने काम गिनाने में जुटा है, और इसी के सहारे जीत के सपने भी सजा रहा है. लेकिन बीजेपी के नेता राकेश सिंह की बात इससे अलग है. हालांकि, राकेश सिंह चार बार लोकसभा में जबलपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के नाम पर उनके पास उपलब्धियां गिनाने के लिए भी एक लंबी फेहरिस्त है, लेकिन इसके बाद भी विधानसभा चुनाव में वह काम के बजाय राम का सहारा लेते ज्यादा दिख रहे हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में खुद कहा कि उन्हें भगवान राम के नाम पर वोट मांगने से कोई परहेज नहीं है. हालांकि उनकी पार्टी बीजेपी बार-बार कहती रही है कि राम मंदिर निर्माण उसके लिए चुनावी मुद्दा नहीं बल्कि आस्था का विषय है. अपने चुनाव प्रचार के दौरान वह बतौर सांसद अब तक किए गए विभिन्न विकास कार्यों को जनता के सामने रख रहे हैं. साथ ही वह चुनाव जीतने पर समृद्ध जबलपुर बनाने और ग्वारीघाट और तिलवाराघाट को श्री राम की नगरी अयोध्या स्थित सरयू नदी के तटों की तर्ज पर विकसित करने का वादा दोहराना भी नहीं भूलते.

भगवान राम के नाम पर मांग रहे वोट!

बीजेपी नेता राकेश सिंह अपनी चुनावी सभा और सम्मेलनों में ग्वारीघाट और तिलवाराघाट के बहाने अयोध्या, श्रीराम मंदिर और सरयू नदी का जिक्र भी करते रहते हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या वह भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वहीं, चुनाव में भगवान राम के नाम पर वोट मांगने को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उनका कहना है कि भगवान राम तो उनकी रगों में बसे हैं लेकिन भगवान राम के अस्तित्व को ही नकारने वाले और सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करने वालों के साथ खड़े होने वाली कांग्रेस के दोहरे मापदंड को अब राज्य की जनता स्वीकार नहीं करेगी.

कांग्रेस भगवान राम के नकली भक्त- राकेश सिंह

यह पूछे जाने पर कि जब आपने इतने सारे विकास कार्य किए हैं तो आपको चुनावी सभाओं में राम मंदिर और अयोध्या की दरकार क्यों पड़ रही है और वह भी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए, इसका कोई सीधा जवाब न देते हुए राकेश सिंह ने कहा, “क्यों नहीं करना चाहिए? कौन ऐसा है जिसके भीतर भगवान राम नहीं है? उन्होंने कहा, “सनातन धर्म को मानने वाला ऐसा कौन होगा जिसके जीवन की अंतिम यात्रा भगवान राम के नाम के साथ समाप्त न होती हो. राम तो हमारे नसों में बसे हैं. सिंह ने कांग्रेस और उसके नेताओं को भगवान राम का ‘नकली भक्त’ करार दिया और आरोप लगाया कि वे सिर्फ चुनाव के मौसम में जनता को गुमराह करने के लिए खुद को राम भक्त बताते फिरते हैं.

इस सवाल को बताया बेमानी
बीजेपी नेता राकेश सिंह ने कहा कि आईटी पार्क पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बनाया गया है, जिसका तीसरा चरण पूरा होने को है. उन्होंने कहा कि इससे 10000 युवाओं को रोजगार मिलेगा. मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर जबलपुर में बन रहा है. इसके बनने से न सिर्फ ट्रैफिक की समस्या दूर होगी बल्कि बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलेगा. देश का दूसरा सबसे बड़ा रिंग रोड इसी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पास से गुजरेगा. इससे जबलपुर का भविष्य में कायाकल्प होने वाला है. यह सभी स्थानीय मुद्दे हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने को लेकर उनकी भावी संभावनाओं के बारे में किए गए सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि यह सवाल बेमानी है.

भाषा इनपुट से साभार

Also Read: MP Election: बीजेपी पर बरसी प्रियंका गांधी, GST और नोटबंदी पर केंद्र से पूछा सवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें