MP Election 2023 : दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में हुई झड़प, गोली चलने की खबर को पुलिस ने बताया गलत

MP Election 2023 : एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है. उन्होंने कहा कि गोली लगने की खबर गलत है.

By Agency | November 17, 2023 11:57 AM

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच खबर है कि प्रदेश के दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान हुई झड़प में दो लोग घायल हो गये. यहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़ रहे हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने से रोकने की कोशिशों को लेकर मिर्धान गांव से दो समूहों के बीच झड़प की सूचना मिली थी.

एसपी ने कहा कि कुछ चैनलों ने गलत खबरें चलाकर दावा किया कि गांव में गोलीबारी हुई और किसी को गोली लगी है. उन्होंने कहा कि गोली लगने की खबर गलत है और इलाके में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं मारपीट में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया और घटना में अजय शर्मा और रामप्रताप शर्मा नामक दो लोग घायल हो गए. इस बीच, चुनाव आयोग ने कहा कि मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर सुबह 9 बजे तक लगभग 12 प्रतिशत वोट पड़े. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान अभ्यास के दौरान कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें बदली गईं, जबकि कुछ अन्य बूथों पर तकनीकी खराबी को ठीक किया गया.

Also Read: MP Election 2023 Voting Live: सीएम शिवराज और कमलनाथ सहित ये लोग कर चुके हैं मतदान
Mp election 2023 : दिमनी निर्वाचन क्षेत्र में हुई झड़प, गोली चलने की खबर को पुलिस ने बताया गलत 3

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि सभी स्थानों पर मतदान निर्बाध रूप से चल रहा है और सुबह नौ बजे तक राज्य में 11.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि वोट डालने वालों में 12.1 प्रतिशत पुरुष हैं, जबकि 11.89 प्रतिशत महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि सुबह नौ बजे तक सबसे अधिक मतदान राजगढ़ जिले में 16.49 प्रतिशत दर्ज किया गया और इंदौर जिले में सबसे कम 6.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

Next Article

Exit mobile version