MP Election 2023: बुधनी से चुनाव लड़ेंगे CM चौहान, BJP की चौथी लिस्ट में शामिल सभी 57 उम्मीदवार मौजूदा विधायक

MP Election 2023: भाजपा अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले, भाजपा ने 79 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें 39-39 उम्मीदवारों की दो सूची और एक उम्मीदवार की तीसरी सूची शामिल है.

By Agency | October 9, 2023 8:36 PM
an image

MP Election 2023: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अगले महीने होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों की चौथी सूची सोमवार को जारी की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां अपनी पारंपरिक बुधनी सीट से चुनाव लड़ेंगे वहीं उनके कैबिनेट सहयोगी नरोत्तम मिश्रा दतिया से मैदान में होंगे. है. सत्तारूढ़ दल की चौथी सूची में शामिल सभी उम्मीदवार मौजूदा विधायक हैं जिनमें से 24 मंत्री हैं.

निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश और चार अन्य राज्यों के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की . इसके अनुसार प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. इसके साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा अब तक 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इससे पहले, भाजपा ने 79 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसमें 39-39 उम्मीदवारों की दो सूची और एक उम्मीदवार की तीसरी सूची शामिल है. राज्य के सीहोर जिले के बुधनी से चौहान के अलावा, भाजपा ने रीवा जिले के देवतालाब से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को मैदान में उतारा है.

भाजपा ने प्रदेश के 24 मंत्रियों को चुनावी टिकट दिया है, जिनमें गृह मंत्री मिश्रा (दतिया), अरविंद सिंह भदोरिया (अटेर), विश्वास सारंग (नरेला, भोपाल), प्रयुमन सिंह तोमर (ग्वालियर), भरत सिंह कुशवाह (ग्वालियर ग्रामीण), भूपेन्द्र सिह (खुरई), कमल पटेल (हरदा), गोविंद सिंह राजपूत (सुरखी), गोपाल भार्गव (रेहली), राहुल सिंह लोधी (खरगापुर), ब्रजेंद्र प्रताप सिंह (पन्ना), राजेंद्र शुक्ला (रीवा), बिसाहूलाल सिंह (अनूपपुर), मीना सिंह (मानपुर), प्रभुराम चौधरी (सांची), विजय शाह (हरसूद), प्रेम सिंह पटेल (बड़वानी), राजवर्धन सिंह (बदनावर), तुलसीराम सिलावट (सांवेर), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण), जगदीश देवड़ा (मल्हारगढ़), हरदीप सिंह डंग (सुवासरा), रामकिशोर कावरे (परसवाड़ा) और ओम प्रकाश सकलेचा (जावद) शामिल हैं.

भोपाल जिले से पार्टी ने जिन उम्मीदवारों को फिर से मैदान में उतारा है, जिनमें रामेश्वर शर्मा (हुजूर), कृष्णा गौर (गोविंदपुरा) और विष्णु खत्री (बैरसिया) शामिल हैं. सूची में अन्य उम्मीदवारों में प्रदीप लारिया (नरयौली), शैलेन्द्र जैन (सागर), पदुमन सिंह लोधी (मलहरा), विक्रम सिंह (रामपुर बाघेलान), दिव्यराज सिंह (सिरमौर), प्रदीप पटेल (मऊगंज), शरदेंदु तिवारी (चुरहट), मनीषा सिंह (जयसिंहनगर), जयसिंह मरावी (जैतपुर), संजय सत्येन्द्र पाठक (विजयराघवगढ़), संदीप जयसवाल (मुरवारा), अजय विश्नोई (पाटन), अशोक रोहाणी (जबलपुर छावनी), सुशील कुमार तिवारी (पनागर), दिनेश मुनमुन राय (सिवनी)), योगेश पंडाग्रे (आमला), विजयपाल सिंह (सोहागपुर), रामपाल सिंह (सिलवानी), उमाकांत शर्मा (सिरोंज) करण सिंह वर्मा (इछावर), गायत्रीराजे पवार (देवास), मनोज चौधरी (हाटपिपलिया), आशीष गोविंद शर्मा (खातेगांव) , रमेश मेंदोला (इंदौर-2), मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ (इंदौर-4), चेतन्य कुमार कश्यप (रतलाम शहर) और यशपाल सिंह सिसौदिया (मंदसौर) शामिल हैं.

पिछले महीने के अंत में घोषित दूसरी सूची में, भगवा पार्टी ने सात लोकसभा सांसदों को मैदान में उतारा था, जिनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (दिमनी से उम्मीदवार), प्रह्लाद पटेल (नरसिंगपुर), फग्गन सिंह कुलस्ते (निवास – एक एसटी आरक्षित सीट) साथ ही बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (इंदौर-1) शामिल हैं. वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और स्वतंत्र उम्मीदवारों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई थी क्योंकि इन चुनावों में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था.

Also Read: PHOTOS: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें

प्रदेश के 230 सदस्यीय सदन में कांग्रेस ने 114 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को 109 सीटें मिली थीं. हालांकि, नाथ के नेतृत्व वाली सरकार 15 महीने बाद गिर गई जब कांग्रेस विधायकों का एक वर्ग, जिनमें से अधिकांश केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति वफादार थे, पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए. मार्च 2020 में भगवा पार्टी सत्ता में लौट आई और शिवराज सिंह चौहान रिकार्ड चौथी बार मुख्यमंत्री बने.

Exit mobile version