Loading election data...

‘छह दिन और बचे हैं, जो करना है करो…’ कमलनाथ ने फिर अधिकारियों को दी चेतावनी, कहा- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

MP Polls 2023 : कमलनाथ ने कहा कि मैं पृथ्वीपुर और निवाड़ी के प्रशासन को यह बताना चाहता हूं कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे ध्यान से सुनें, कल के बाद दिन आएगा और जो करना है वह आप लोग और मैं तय करेंगे. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

By Pritish Sahay | November 11, 2023 4:19 PM
an image

MP Election 2023 : कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ में निवाड़ी में जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अगले पांच सालों को भी ध्यान में रखते हुए कार्रवाई करें. दरअसल कमलनाथ एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे इस दौरान, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कार्यों को ध्यान में रखें, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

किसी को बख्शा नहीं जाएगा- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि मैं पृथ्वीपुर और निवाड़ी के प्रशासन को यह बताना चाहता हूं कि आप जो भी कर रहे हैं, उसे ध्यान से सुनें, कल के बाद दिन आएगा और जो करना है वह आप लोग और मैं तय करेंगे. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने निवाड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा यह भी कहा कि छह दिन और बचे हैं, जो करना है करो, लेकिन अगले पांच साल भी तो काटने हैं.

पहले भी कमलनाथ दे चुके हैं चेतावनी

बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने प्रशासन को चेतावनी दी है. इससे पहले भी कमलनाथ ने स्थानीय प्रशासन को धमकी दे चुके हैं. इसी साल के जनवरी महीने में कमलनाथ ने निवाड़ी के जिला अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि कि आने वाले आठ महीनों में उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा. कमलनाथ ने पुलिस पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगाया था.

2018 में कमलनाथ बने थे मध्य प्रदेश के सीएम
गौरतलब है कि साल 2018 यानी पिछले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आई थी. पार्टी ने कमलनाथ को प्रदेश का सीएम भी बनाया था. लेकिन पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने 22 विधायकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया. जिसके बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार गिर गई और बीजेपी की सरकार बनी. हालांकि एक बार फिर कांग्रेस उम्मीद कर रही है वो फिर इस बार चुनाव के बाद सत्ता में  आएगी.

17 नवंबर है चुनाव

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश चुनाव बेहद करीब है. पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में मध्य प्रदेश में भी 17 नवंबर को चुनाव होगा. प्रदेश में पहले ही चरण में सभी सीटों पर मतदान होगा. वहीं, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई और सियासी दलों के प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 

Also Read: MP Election: झाबुआ में रोजगार के लिए पीढ़ियों से जारी पलायन, एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही भाजपा और कांग्रेस

Exit mobile version