MP Election : ‘मेरी शादी कराओ, मुझे लोन दिलाओ’… चुनावी ड्यूटी में नाम आया तो शिक्षक ने कर दी अजीबोगरीब मांग

MP Election : एक नोटिस के जवाब में रातों रात सुर्खियों में आ गये अखिलेश कुमार मिश्रा सतना जिले के अमरपाटन में महुदर हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्कृत के शिक्षक हैं. हालांकि वो ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए, और जब उन्हें नोटिस जारी किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब लिख दिया.

By Pritish Sahay | November 5, 2023 4:40 PM
an image

MP Election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. सियासी दल ताल ठोक रहे हैं, और राजनीतिक दलों के नेता ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एमपी के सतना से एक अजीब मामला आया है. दरअसल यहां शिक्षक ने चुनावी ड्यूटी करने से मना कर दिया है. चुनावी ड्यूटी न करने के पीछे शिक्षक ने जो तर्क दिया है वो पूरे इलाके  में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें, सतना के इस शिक्षक चुनावी ड्यूटी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने यह शर्त रखी है कि वो चुनावी ड्यूटी एक ही शर्त पर करेंगे कि अगर उसकी शादी कराई जाए और दहेज में उन्हें 35 लाख रुपये दिलाए जाएं, साथ ही फ्लैट खरीदने के लिए लोन भी मुहैया कराया जाए. शिक्षक ने साफ कर दिया कि अगर यह नहीं हुआ तो वो ड्यूटी नहीं करेंगे.

MP Election 2023 : दरअसल मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के सफल संपादन के लिए सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया जाता है. इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को चुनाव से पहले ट्रेनिंग भी दी जाती है. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सतना जिले के अमरपाटन में महुदर हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्कृत के शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा ने ड्यूटी के लिए शर्त रख दी कि पहले उनकी शादी कराई जाये और अन्य मांगों को पूरा किया जाये तो ही वो ड्यूटी करेंगे.

शिक्षक को किया गया  निलंबित
रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश को 16 अक्टूबर को मतदान संबंधी ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था. लेकिन वो ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए. जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया, लेकिन जब शिक्षक ने नोटिस का जवाब दिया तो उसे पढ़कर तमाम अधिकारी हैरान रह गये. शिक्षक अखिलेश ने अपने रिप्लाई में कहा कि मेरी पूरी उम्र बिना पत्नी के ही बीत रही है. उम्र निकली जा रही है. ऐसे में पहले मेरी शादी करवाओ और 35 लाख कैश दिलवाइए. इसके अलावा उन्होंने फ्लैट के लिए लोन भी दिलाने की मांग की.

कौन हैं अखिलेश कुमार मिश्रा
एक नोटिस के जवाब में रातों रात सुर्खियों में आ गये अखिलेश कुमार मिश्रा भोपाल से करीब साढ़े चार किलोमीटर दूर सतना जिले के अमरपाटन में महुदर हायर सेकेंडरी स्कूल में संस्कृत के शिक्षक हैं. उन्हें भी अन्य शिक्षकों की तरह चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया था. हालांकि वो ड्यूटी के लिए ट्रेनिंग में शामिल नहीं हुए, और जब उन्हें नोटिस जारी किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब लिखा. 

Also Read: MP Election 2023 : एमपी चुनाव में बढ़ी कुर्ते की मांग, 140 साल पुरानी दुकान बनी नेताओं की पहली पसंद

Exit mobile version