14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election: बीजेपी पर बरसी प्रियंका गांधी, GST और नोटबंदी पर केंद्र से पूछा सवाल

प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों तथा अन्य नागरिकों को परेशान किया है, इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिये होने वाले मतदान से पहले लोगों से उनकी पार्टी की ओर से किये गये वादों और उनके कार्यान्वयन के बारे में जागरूकता का स्तर बढ़ाने का आग्रह किया.

  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को आरोप लगाया कि जीएसटी और नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों तथा अन्य नागरिकों को गंभीर रूप से परेशान किया है, इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों के लिये होने वाले मतदान से पहले लोगों से उनकी पार्टी की ओर से किये गये वादों और उनके कार्यान्वयन के बारे में जागरूकता का स्तर बढ़ाने का आग्रह किया. मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल धार जिले के कुक्षी शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी इकाइयों (पीएसयू) के निजीकरण समेत सरकार की आर्थिक नीतियों के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की.

  • उन्होंने कहा, ‘‘(केंद्र) सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों को बंद कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप भयंकर बेरोजगारी हुई है. इसके बाद उन्होंने नोटबंदी लागू किया और फिर जीएसटी थोप दिया. जीएसटी ने छोटे व्यापारियों सहित सभी को परेशान किया है, जिसके कारण महंगाई बढ़ी है.” उन्होंने दावा किया, “जीएसटी हर चीज पर लागू है जिसके कारण छोटे व्यापारियों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके कारण भारी महंगाई और बेरोजगारी हुई है. लोगों को हर चीज पर जीएसटी देना पड़ता है, यहां तक कि त्योहारों के दौरान छोटी-छोटी चीजों पर भी.’’

  • केंद्र पर हमला करते हुए, प्रियंका ने आरोप लगाया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को मुफ्त में उद्योगपतियों को दिया जा रहा है, चाहे वह भेल, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह आदि ही क्यों न हों, इस कार्रवाई से देश में बेरोजगारी पैदा हो रही है. प्याज की बढ़ती कीमतों की ओर इशारा करते हुए, कांग्रेस नेता ने भीड़ से कहा कि एक समय प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी मजाक उड़ाते थे कि (बल्लेबाजी के दिग्गज) सचिन (तेंदुलकर) पहले शतक बनाएंगे या प्याज (100 रुपये प्रति किलोग्राम का). उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘अब विराट (कोहली जिन्होंने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में शतक बनाया था) और प्याज दोनों ने शतक बनाए हैं. अब आपको क्या कहना है.”

  • प्रधानमंत्री पर आगे हमला करते हुए, गांधी ने दावा किया कि वह यात्रा के लिए कुल मिलाकर 16,000 करोड़ रुपये के दो विमानों का इस्तेमाल करते हैं और महंगे सूट पहनते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां किसान प्रति दिन केवल 27 रुपये कमा रहे हैं, वहीं उद्योगपति गौतम अडाणी “सरकार की मदद से” प्रति दिन 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं. प्रधानमंत्री पर उन्होंने यह हमला एक रैली में उनकी टिप्पणी के लिए निर्वाचन आयेाग से नोटिस मिलने के कुछ दिनों बाद किया है . उन्होंने अपनी टिप्पणी में कहा था कि मोदी द्वारा एक मंदिर को दिए गए लिफाफे में दान के रूप में सिर्फ 21 रुपये थे.

  • उस समय, उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने टीवी पर समाचार देखा था और वह नहीं जानती थी कि यह सच है या नहीं . उन्होंने आरोप लगाया, ”अडाणी जी सरकार की मदद से प्रतिदिन 1600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं जबकि एक किसान प्रतिदिन केवल 27 रुपये कमा रहा है.’’ उन्होंने कहा, “मोदीजी लाखों रुपये के सूट पहनते हैं. उन्होंने 16,000 करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज खरीदे हैं. आपने (मोदी) संसद के नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण (नए संसद परिसर का एक स्पष्ट संदर्भ) के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.’’

  • प्रियंका ने कहा कि पिछले 70 साल से संसद ठीक चल रही थी और यदि मरम्मत की आवश्यकता थी, तो इसे पूरा किया जाना चाहिए था. उन्होंने रैली में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ऊंची इमारतें बना रही है, लेकिन फिर कहती है कि उसके पास किसानों का बकाया चुकाने या उनका कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं.’’ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि सरकार ने आगामी विधानसभा चुनावों के कारण एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कम की हैं लेकिन पिछले कई सालों से सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने पहले ऐसा नहीं किया. उन्होंने पूछा, ”शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अपने लंबे शासन के दौरान 22,000 से अधिक घोषणाएं की, लेकिन क्या उन्होंने उनमें से 22 को भी पूरा किया है.’’

  • कांग्रेस महासचिव ने लोगों से मतदान से पहले जागरूकता का स्तर बढ़ाने और स्वयं यह देखने को कहा कि क्या अन्य राज्यों में कांग्रेस सरकारों ने महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह, 500 रुपये में सिलेंडर और पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने जैसी चुनावी गारंटी लागू की है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से इन वादों के बारे में आश्वस्त होने के बाद आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने के लिए कहा. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि तीन दिसंबर को मतों की गिनती होगी.

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव : सत्ता का स्वाद छुपा है मालवा-निमाड़ में! 66 सीटों पर होगी सबकी नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें