MP Election Result : मध्य प्रदेश में 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 बीजेपी एमपी बन सकेंगे विधायक? जानें इनकी स्थिति

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश से दूसरे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लाखन सिंह पटेल से करीब 10,670 मतों से आगे चल रहे हैं.

By KumarVishwat Sen | December 3, 2023 2:04 PM
an image

इंदौर : भारत के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के लिए रविवार को मतों की गिनती हो रही है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश में भाजपा जीत की ओर अग्रसर है. इस चुनाव में भाजपा के तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसद विधायक बनने की राह पर अग्रसर हैं. पार्टी ने उन्हें टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. आइए, नजर डालते हैं कि मतों की गिनती में इनकी स्थिति क्या है.

दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर बसपा उम्मीदवार से पीछे

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री और सांसद नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से वे बहुजन समाज पार्टी के बलवीर सिंह दंडोतिया से करीब 1667 मतों से पीछे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आठवें राउंड की गितनी होने के तक बलवीर सिंह दंडोतिया को 29,785 वोट मिले, जबकि नरेंद्र सिंह तोमर को 28,118 मत हासिल हुए.

नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल आगे

वहीं, मध्य प्रदेश से दूसरे केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी लाखन सिंह पटेल से करीब 10,670 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सातवें राउंड तक हुई गिनती में प्रह्लाद पटेल को करीब 39,363 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस के लाखन सिंह पटेल को 28,693 वोट प्राप्त हुए. मतों की गितनी जारी है.

निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते कांग्रेस उम्मीदवार से पीछे

इसके अलावा, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वे इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी चैनसिंह वरकाडे से करीब 4744 मतों से पीछे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 11वें राउंड की गिनती पूरा होने तक कांग्रेस के उम्मीदवार चैनसिंह वरकाडे को करीब 60,876 वोट मिले, जबकि फग्गन सिंह कुलस्ते को 56,132 मत हासिल हुए. मतों की गितनी जारी है.

सतना से गणेश सिंह आगे

भाजपा सांसद गणेश सिंह को सतना विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वे कांग्रेस के प्रत्याशी डब्बू सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा से करीब 979 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, पांचवें राउंड तक की गितनी पूरा होने तक भाजपा के गणेश सिंह को 15,487 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी डब्बू सिद्धार्थ को 14,508 मत प्राप्त हुए. वोटों की गिनती जारी है.

जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह कांग्रेस प्रत्याशी से आगे

भाजपा ने सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम सीट से उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस के उम्मीदवार तरुण भनौत से करीब 21,904 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, 12वें राउंड तक गिनती पूरा होने तक भाजपा के राकेश सिंह को 66,867 मत मिले, जबकि कांग्रेस के तरुण सिंह को 44,963 वोट हासिल हुए. इस सीट के लिए मतों की गिनती अभी जारी है.

Also Read: MP Election Results: मध्यप्रदेश में बन रही BJP की सरकार, जानिए शिवराज, कमलनाथ सहित इन 10 चर्चित चेहरों का हाल

सीधी सीट से रीति पाठक आगे

इसके अलावा, भाजपा ने सीधी विधानसभा सीट से सांसद रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है. वे कांग्रेस के ज्ञान सिंह से करीब 4971 मतों से आगे चल रही हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, तीसरे राउंड की गिनती पूरा होने तक भाजपा की रीति पाठक को करीब 13,999 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं, कांग्रेस के प्रत्याशी ज्ञान सिंह को 9,028 वोट मिले. इस सीट पर भी मतों की गिनती जारी है.

Also Read: MP Election Results 2023 : जनता जनार्दन की जय बोल रहें शिवराज सिंह चौहान का सियासी सफर

गाडरवारा से उदय प्रताप सिंह कांग्रेस की सुनीता पटेल से आगे

भाजपा ने सांसद उदय प्रताप सिह को गाडरवारा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर वे कांग्रेस की सुनीता पटेल से करीब 30,103 मतों से आगे चल रहे हैं. निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आठवें राउंड तक मतों की गिनती पूरा होने तक भाजपा के उदय प्रताप सिंह को करीब 56,146 मत मिले हैं. वहीं, कांग्रेस की सुनीता पटेल को 26,043 वोटों से ही संतोष करना पड़ रहा है. इस सीट पर भी मतों की गिनती जारी है.

Exit mobile version