MP Election Results 2023: शिवराज के मंत्रियों पर निकली जनता की भड़ास! नरोत्तम मिश्रा तक पीछे
MP Election Results 2023: नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 2243 वोट से पीछे हैं. अरविंद भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 6170 वोट से पीछे हैं. जानें अपडेट
MP Election Results 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के अब तक के रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ बीजेपी प्रदेश में सत्ता बरकरार रखने की ओर अग्रसर प्रतीत हो रही है लेकिन निवर्तमान सरकार के कई मंत्री पीछे चल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा (दतिया), अरविंद भदौरिया (अटेर), मोहन यादव (उज्जैन दक्षिण), विश्वास सारंग (नरेला), महेंद्र सिंह सिसोदिया (बमोरी) और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव (बदनावर) सहित कई मंत्री मतगणना में पीछे हैं.
https://fb.watch/oHTWucQJqQ/?mibextid=RUbZ1f
आंकडों के अनुसार नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 2243 वोट से पीछे हैं. अरविंद भदौरिया कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे से 6170 वोट से पीछे हैं. दत्तीगांव कांग्रेस प्रत्याशी भंवर सिंह शेखावत से 3195 वोट से पीछे हैं. मोहन यादव कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव से 2025 वोट से पीछे हैं. महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि अग्रवाल से 16215 वोट से पीछे हैं.
Also Read: मध्य प्रदेश में कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा, क्या शिवराज सिंह चौहान पर फिर भरोसा करेंगे मोदी-शाह?
विश्वास सारंग कांग्रेस प्रत्याशी मनोज शुक्ला से 1049 वोट से पीछे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की 230 सीट में से 161 सीट पर भाजपा आगे है, जबकि कांग्रेस 66 सीटों पर आगे है.
Also Read: MP Election Results 2023 Live: शिवराज सरकार के कई मंत्री पीछे, देखें अपडेट
इधर, मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में बीजेपी को अधिक सीट मिलने से उत्साहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं एवं अपील जनता के दिल को छू गईं. जो रुझान आ रहा है वो परिणाम में भी बदलेगा. चौहान ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की यह शानदार विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति असीम श्रद्धा और अकाट्य विश्वास को दर्शाते हैं.
Also Read: क्या कैलाश विजयवर्गीय होंगे मध्य प्रदेश के नये सीएम ? इंदौर-1 से बढ़त बनाई, घर के बाहर जश्न