MP Election Results 2023: महिला वोटर्स के भरोसे सत्ता की ओर शिवराज,वोट में बदला ‘लाडली बहनों’ का विश्वास
MP Election Results 2023 Live :मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती के रूझानों में बीजेपी की बल्ले -बल्ले दिख रही है. ये साफ संकेत है कि सूबे में एक बार फिर 'मामा' का मैजिक चल गया है. यानी महिलाओं को साधने वाली योजनाओं का लाभ शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में सीधे वोटरों के विश्वास में बदलता दिख रहा है.
MP Election Results 2023 Live : मध्यप्रदेश चुनाव में एक बार फिर ‘मामा’ का जादू चल गया है. सूबे में चार बार सीएम पद की कुर्सी संभाल चुके शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में एक बार फिर जनादेश मिलता दिख रहा है.मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के शुरूआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. सीहोर जिले के बुधनी निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के विक्रम मस्तान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे शिवराज सिंह चौहान रुझानों में आगे चल रहे है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान क्या एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे ? अगर बनाएंगे तो क्या यह चुनावी परिणाम वाकई सूबे में महिला वर्ग का उनके प्रति भरोसे का परिणाम है. दरअसल महिला वोटरों को सीधा साधने वाली योजनाओं का लाभ बीजेपी के पक्ष में वोट में तब्दील हो रहा है. चुनावी नतीजों के रुझानों के संकेत तो इसके पक्ष में जवाब दे रहे हैं. राज्य सरकार की लाड़ली बहना योजना समेत केन्द्र की कई महिला कल्याण की योजनाएं शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में खेल बदलते दिख रही है.
Also Read: MP Election Results: छिंदवाड़ा से कमल नाथ आगे, लेकिन मध्य प्रदेश में फिर एक बार शिवराज सरकार
लाडली बहनों के प्रति शिवराज ने जताया आभार
18 साल से राज्य में सीएम पद की कुर्सी पर काबिज शिवराज सिंह चौहान की महिलाओं के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता है जिसने उनके सिर पर लगातार जीत का ताज पहनाया है. ऐसे में राज्य में चल रही महिला कल्याण की योजनाओं को किनारे करना सही नहीं होगा. कांग्रेस के कमलनाथ के मुकाबले बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान की महिला वोटरों के बीच अच्छी खासी पैठ है . इधर शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की भारत माता और जनता जर्नादन की जय का नारा दिया है उन्होंने लाडली बहनों के प्रति भी भरोसा जताने के लिए आभार जताया . साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि एक बार फिर राज्य में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. दरअसल मध्य प्रदेश में यूं तो कई योजनाओं की चर्चा है. लेकिन लाडली बहना योजना की बात प्रदेश की हर महिला की जुबान पर है.
क्या है लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने के लिए लाडली बहना योजना चला रही है. इस योजना की दो किस्तें पहले ही जारी करने का काम किया जा चुका है. . प्रदेश की बेटियों, महिलाओं को वित्तीय रूप से सक्षम करने के लिए लाडली बहना योजना इसी साल 15 मार्च 2023 को लॉन्च की गई है. पिछले दिनों सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में 21-23 वर्ष की महिलाओं को शामिल करने का फैसला लिया था. योजना के तहत किसी भी जाति, समाज से आने वाली बहनों को उनके खाते में 1,000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर किए जा रहे हैं. इस तरह राज्य सरकार योजना के तहत सालभर में महिला लाभार्थियों को 12 हजार रुपये देगी.मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक, महिला, परित्यक्ता, विधवा महिलाओं को योजना का लाभ दे रही है .
Also Read: Election Results 2023 LIVE: छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान पर चढ़ा भगवा रंग, अब CM फेस पर मंथन