MP Election Results: छिंदवाड़ा से कमल नाथ आगे, लेकिन मध्य प्रदेश में फिर एक बार शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. वह भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू से काफी आगे चल रहे हैं. हालांकि जनता ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर भरोसा दिखाया है.

By AmleshNandan Sinha | December 3, 2023 11:25 AM

मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा सीटी से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रत्याशी कमल नाथ आगे चल रहे हैं. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के विवेक बंटी साहू से करीब 8000 वोट से आगे चल रहे हैं. ऐसा लगता है कि कमल नाथ अपनी सीट बचा लेंगे लेकिन कांग्रेस मध्य प्रदेश में भाजपा को पछाड़ने में नाकाम रही. कांग्रेस ने चुनाव के समय दावा किया था कि यहां सत्ता विरोधी लहर है और भाजपा को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ेगा. लेकिन शुरुआती रुझानों पर नजर डालें तो कांग्रेस 100 सीट के अंदर सिमटती दिख रही है और भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है.

कमल नाथ 8000 वोट से आगे

चुनाव आयोग के आधिकारित वेबसाइट के मुताबिक कमल नाथ को सुबह 11 बजे तक 21600 से अधिक वोट जुटा चुके हैं, वहीं भाजपा के प्रत्याशी विवेक साहू 13000 से अधिक वोट पा चुके हैं. यह तीसरे राउंड के परिणाम है. यहां 22 राउंड की गिनती होनी है. ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक भाजपा एमपी में 150 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 65 सीटों पर आगे है.

Also Read: Madhya Pradesh: शिवराज सरकार पर कमलनाथ का बड़ा हमला, कहा- एमपी में न चीते सुरक्षित हैं, न ही महिलाएं..

Next Article

Exit mobile version