MP news : एमपी की राजधानी भोपाल के सबसे पुराने अस्पताल में बिजली कट जाने से वेंटिलेशन पर पड़े तीन मरीजों की मौत हो गई है. इस मामले के सामने आने के बाद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीएम ने इसकी जांच उच्च अधिकारी को सौंपा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देर रात बिजली चली गई, जिसके कुछ देर बाद अस्पताल में रखा गया जेनरेटर भी फैल हो गया. जेनरेटर के बंद हो जाने के बाद वेंटिलेटर सिस्टम बंद हो गया, जिसकी वजह से तीन मरीजों की मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया.
जांच के आदेश– वहीं इस घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के निर्देश दिए हैं. सीएमओ ने ट्वीट कर कहा, ‘मुख्यमंत्री ने भोपाल के हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड की बिजली गुल होने, बैकअप फेल होने और एक व्यक्ति की मृत्यु के समाचार पर संज्ञान लेते हुए भोपाल कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कराने और शाम तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं.’
सीएमओ ने आगे ट्वीट कर लिखा, ‘मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’
Posted by : Avinish Kumar Mishra