MP Janpad Panchayat Election: जनपद पंचायत के चुनावों में BJP को मिली शानदार सफलता, जानें कांग्रेस का हाल
MP Janpad Panchayat Election: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद पंचायत के चुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता के लिए जनता का आभार प्रकट किया.
MP Janpad Panchayat Election: मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि आज जनपद पंचायत के चुनावों में बीजेपी को शानदार सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि कुल 170 जनपद पंचायतों में चुनाव हुए, जिसमें 121 में बीजेपी के अध्यक्ष बने. वहीं, कई जिलें ऐसे हैं, जहां कांग्रेस को जनपद का एक भी सीट नहीं मिला. शिवराज सिंह चौहान ने इस सफलता के लिए जनता का आभार प्रकट किया.
29 जुलाई को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव
मालूम हो कि मध्य प्रदेश के 313 जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव दो चरणों में 27 और 28 जुलाई संपन्न कराए जाने के साथ ही 29 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होगा. पहले चरण में बुधवार को 170 जनपद पंचायतों में चुनाव कराया गया. चुनाव गैर-दलीय आधार पर हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने समर्थकों को अध्यक्ष पद पर बिठाने के लिए प्रयास में जुटी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी ने अपने समर्थकों को अध्यक्ष बनाने की जिम्मदेारी विधायकों से लेकर मंत्रियों तक को सौंपी है. वहीं, कांग्रेस ने भी विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारियों को अपने अधिक से अधिक समर्थकों को अध्यक्ष पद पर बिठाने की जिम्मेदारी सौंपी है.
Today in the Janpad Panchayat elections, BJP registered a spectacular victory. Elections were in 170 Janpad Panchayats & BJP got its president on 121 of them. Congress didn't get even one Janpad seat in several districts. It's historic, unprecedented & spectacular success: MP CM pic.twitter.com/dr8R4yuHV1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 27, 2022
बीजेपी का इन जिलों में कब्जा
मध्य प्रदेश के तेरज जिलों में बुधवार को हुए चुनाव में कांग्रेस (Congress) एक भी अध्यक्ष नहीं बना पाई. राजधानी भोपाल, रायसेन, इंदौर, बड़वानी, ग्वालियर, अशोकनगर, सतना, झाबुआ, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, दमोह, अलीराजपुर, कटनी में बीजेपी समर्थक अध्यक्ष बने हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जनपदों के चुनाव में पार्टी को शानदार सफलता मिली है. मैं जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्षों, उपाध्यक्षों और जनता को बधाई देता हूं.