MP Election : मेट्रो-एलिवेटेड रोड को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, अभार यात्रा के सहारे बीजेपी, जानिए नगर निगम चुनाव में दोनों पार्टी का क्या है मास्टर प्लान
Mp Local Bodies Election : एमपी विधानसभा उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी की नजर महापौर चुनाव पर टिक गई है. दोनों पार्टी प्रदेश के 16 मेयर पद का चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. युवा कांंग्रेस अध्यक्ष का चुनाव के बाद कांग्रेस पूरी तरह निकाय चुनाव में लग जाएगी. वहीं बीजेपी में भी इस चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
MP Local Body Election : एमपी विधानसभा उपचुनाव के बाद अब कांग्रेस और बीजेपी की नजर महापौर चुनाव पर टिक गई है. दोनों पार्टी प्रदेश के 16 मेयर पद का चुनाव के लिए तैयारी कर रही है. युवा कांंग्रेस अध्यक्ष का चुनाव के बाद कांग्रेस पूरी तरह निकाय चुनाव में लग जाएगी. वहीं बीजेपी में भी इस चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस ने मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत चुनाव से पहले सभी क्षेत्रों का सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के अनुसार ही टिकट वितरण किया जाएगा. पार्टी विधानसभा चुनाव मेंं जिस एजेंसी ने सर्वे किया है, उसे ही इस बार भी जिम्मेदार दी है.
कांग्रेस का ये है मास्टर प्लान- कांग्रेस भोपाल और इंदौर में अपना प्रदर्शन ठीक करने के लिए एक बार फिर मेट्रो परियोजना के सहारे है. कांग्रेस नगरिय निकाय चुनाव में कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए मेट्रो कार्य को जनता के बीच ले जाएगी.
बीजेपी का प्लान– बीजेपी नगरिय निकाय चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. बीजेपी जल्द ही आभार यात्रा निकालेगी. पार्टी इस यात्रा में छोटे-छोटे मुद्दे पर फोकस करेगी. वहीं जेपी नड्डा भी नगरिय निकाय चुनाव में मैदान में उतरेगी.
Posted By : Avinish kumar mishra