MP Building Collapse: धार में निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढही, 4 मजदूरों की मौत

MP Building Collapse: मध्य प्रदेश के धार में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई है. एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को करीब 2:45 की है. हादसे में चार मजदूर मौत हो गई.

By Samir Kumar | September 30, 2022 6:02 PM

MP Building Collapse: मध्य प्रदेश के धार में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में इसकी की मौत हो गई. एसडीओपी दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को करीब 2:45 की है. उन्होंने बताया कि एक मकान का निर्माण हो रहा था, तभी पास की दीवार निर्माणाधीन मकान पर गिर गई. हादसे में तीन मजदूर की मृत्यु हुई है. वहीं, हादसे में घायल एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इलाके में मचा हड़कंप

फिलहाल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के ल‍िए रेसक्यू टीम पहुंची है. दीवार में मजदूरों के दबने की खबर फैलते ही इलाके के लोग घटनास्थल पर एकत्रित होने लगे. इसके साथ ही भीड़ ने दीवार के मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए. प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौके पर मौजूद है. वहीं, इस घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है.


बारिश की वजह से राजगढ़ में ढह गया था दो मंजिला मकान

इससे पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में बारिश की वजह से सूरजपोल क्षेत्र में एक दो मंजिला मकान के ढहने की खबर सामने आई थी. मलबे में निर्दलीय पार्षद निशा की ननद सलीमन बी की दबने से मौत हो गई थी. पति से अलग होकर वह अकेले यहां रहती थीं.

Next Article

Exit mobile version