मध्यप्रदेश के उज्जैन में बुधवार की रात पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुत्र दिनेश जागीरदार के घर चोरी हो गई. चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर तकरीबन 15 लाख रुपयों की नगदी,चांदी के सिक्कों के साथ बंदूक भी चुरा ले गए.इन अज्ञात चोरों ने घर के पीछले रास्ते से अंदर प्रवेश किया था.चोरी की खबर सुबह मिलते ही आसपास के लोग घर के बाहर इकट्ठा हो गए. इस घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार की सुबह नरवर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और इसके साथ हीफॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री की टीम भी घटनास्थल पर आ गई. फिलहाल,अभी बदमाशों का पता नहीं लग पाया है.
जानकारी के मुताबिक,जब विधायक के पुत्र के घर चोरी की घटना हुई उस दौरान घर के सभी सदस्य सो रहे थे. वे अज्ञात सभी बदमाश घर के पीछे वाले गली से घर में घुस गए.उनलोगों ने घर की खिड़की के जाल को ताड़ दिया और अंदर प्रवेश कर लाखों रूपयों के साथ काफी कीमती सामान ले भागे. गुरुवार की सुबह जब परिवार के सभी सदस्य उठे तब उन्होने पाया कि उनके घर चोरी हुई है. उनका पूरा सामान इधर-उधर फेंका हुआ था. घर की अलमारी से सारे नगद रुपए,चांदी के सिक्के और बंदूक गायब था.इस घटना की सूचना उनलोगों ने तुरंत पुलिस के दिया.
आपको बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही नरवर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस मामले में पूछताछ पर नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने स्थानीय मीडिया को बताया कि पूर्व विधायक शिवनारायण जागीरदार के पुत्र दिनेश जागीरदार का मकान ग्राम हरनावदा में स्थित है. दिनेश के घर में रात को जब सभी लोग सो रहे थे उसी दौरान कुछ अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.चोरों ने पूर्व विधायक के पुत्र के घर में अलमारी तोड़ा और 15 लाखों रूपये,चांदी के सिक्के और बंदूक चुरा लिया है.फिलहाल,पुलिस बारिकी से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा.