12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में नर्मदा घाटी परियोजना की अंडरग्राउंड टनल धंसी, 9 मजदूर फंसे

MP News : प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद के बरगी अंडरग्राउंडर नहर की एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से मलबे में फंसे 9 मज़दूर में से 5 को बचा लिया गया है.

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कल देर शाम बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार यहां नर्मदा घाटी परियोजना के तहत बनाई जा रही अंडरग्राउंड टनल धंस गई है, जिससे काम कर रहे कई मजदूर अंदर फंस गए. इस संबंध में स्‍थानीय प्रशासन ने बताया कि निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से 9 मजदूर फंस गए. इनमें से 5 मजदूरों को बचाने का काम किया जा चुका है. 4 मजदूरों को रेस्क्यू करने का काम जारी है.


क्या कहा गया प्रशासन की ओर से

प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि कटनी ज़िले के स्लीमनाबाद के बरगी अंडरग्राउंडर नहर की एक निर्माणाधीन सुरंग के धंसने से मलबे में फंसे 9 मज़दूर में से 5 को बचा लिया गया है,एसडीईआरएफ की टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है.

सीएम शिवराज सिंह ने किया ट्वीट

जिले के कलेक्टर ने बताया कि स्लीमनाबाद के नजदीक टनल निर्माण कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में 9 मजदूर मलवे में फंस गये थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.SDRF की टीम भी जबलपुर से घटना स्थल के लिये रवाना हो चुकी है. एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि कटनी जिले के स्लीमनाबाद में नहर के निर्माण कार्य के दौरान श्रमिकों के दबने के समाचार से दु:ख हुआ. यह राहत की बात है कि कुछ श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें