School reopen in Madhya Pradesh भोपाल : कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus pandemic) के बाद देश लगभग अनलॉक हो चुका है. मध्य प्रदेश में भी आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है. राज्य में स्कूलों को खोले जाने पर मंथन चल रहा है. आज सोमवार को प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के खोले (School Reopen) जाने पर चर्चा हो सकती है. साथ ही बोर्ड की परीक्षा की तिथियों पर भी चर्चा की उम्मीद है.
दोपहर 3:30 बजे से मंत्रालय में आयोजित होने वाली बैठक में शिक्षा विभाग के सभी बड़े और छोटे अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कक्षा एक से आठ के लिए स्कूलों को खोले जाने पर फैसला संभव है. इसके साथ ही बैठक में कक्षा 11वीं और 12वीं का सिलेबस पूरा करने को लेकर समीक्षा भी की जायेगी. पिछले ही दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी विभागों की समीक्षा कर गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश दिये थे.
स्कूली शिक्षा मंत्रर परमार भी अपने विभाग की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज के इसी निर्देश पर बुलाया है. मंत्री इस बैठक में विभागीय कार्य योजना के प्रगति की भी समीक्षा करेंगे. इस बैठक में स्कूली शिक्षा विभाग की मुख्य सचिव रश्मि अरूण शमी, लोक शिक्षण आयुक्त जयश्री कियावत, राज्य शिक्षा आयुक्त लोकेश कुमार जाटव, माध्यमिक शिक्षा अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया सहित विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.
Also Read: आंगनबाड़ी वर्कर्स को ‘मामा’ का तोहफा, अकाउंट में सीधे 10-10 हजार रुपए भेजेगी शिवराज सरकार
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने आठ दिसंबर को कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों को प्रत्येक सोमवार को अपने-अपने विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया था. बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा और गतिविधियों को प्रगति देने के बारे में चर्चा करने का निर्देश दिया गया था. शिक्षा मंत्री अपने विभाग की यह पहली बैठक आयोजित कर रहे हैं. बैठक में राज्य के बोर्ड परीक्षा की तिथियों पर भी चर्चा की उम्मीद है.
Posted By: Amlesh Nandan.