Rudraksh Mahotsav Sehore: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में चल रहे रुद्राक्ष महोत्व और कुबेश्वर महादेव के दर्शन में आने वाले लोगों का सिलसिला जारी है. लोग इस महोत्सव में लाखों की संख्या में पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि प्रशासन से इतनी भीड़ संभाली नहीं जा रही है. लोगों को यहां दर्शन करने और रुद्राक्ष महोत्सव से रुद्राक्ष लेने के लिए धूप में 10-10 घंटे तक खड़ा होना पड़ रहा है. धूप में खड़े होने की वजह से लोगों को चक्कर आ रहे हैं जिस कारण अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
सीहोर के कुबेश्वर धाम में आज से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण कथा की शुरुआत हो रही है. इस कार्यक्रम के पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं सीएम के अलावा लाखों की संख्या में लोग रुद्राक्ष महोत्सव में रुद्राक्ष लेने के लिए पहुंचे हैं. लोगों की भीड़ इतनी अधिक थी कि 2 किमी से भी अधिक लंबी लाइन लगी थी. बताया जा रहा है कि इस लंबी लाइन में दो लाख से ज्यादा लोग खड़े थे. वहीं भीड़ को काबू में रखने के लिए बांस के बैरिकेड बनाए गए हैं. हालांकि यह बैरिकेड इस जनसैलाब के लिए नाकाफी साबित हो रहे हैं.
सीहोर में बुधवार को 2 लाख से भी अधिक लोग पहुंचे थे. प्रशासन इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संभालने में कामयाब नहीं हो पा रही है. बुधवार को रुद्राक्ष लेने आए भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल पर एक घंटे पहले से ही रुद्राक्ष बांटना शुरू कर दिया गया था. वहीं जानकारी के अनुसार गुरुवार को यहां करीब आठ लाख लोग पहुंच चुके हैं. लोगों की भीड़ के सामने प्रशासन पूरी तरह से फेल नजर आ रही है.