Loading election data...

MP News: जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुस कर मारेंगे, एमपी के गृहमंत्री ने कही यह बात

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने जिस प्रकार एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के खिलाफ लोगों को भड़काकर आंदोलन करवाया था. वैसे ही यह गैंग किसान आंदोलन को भी हवा दे रहा है. किसानों को भड़काया जा रहा है और उनसे झूठ बोलकर आंदोलन करवाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2020 11:41 AM

भोपाल : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र (Narottam Mishra) ने किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग ने जिस प्रकार एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के खिलाफ लोगों को भड़काकर आंदोलन करवाया था. वैसे ही यह गैंग किसान आंदोलन को भी हवा दे रहा है. किसानों को भड़काया जा रहा है और उनसे झूठ बोलकर आंदोलन करवाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में शासन व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता अपराध पर नकेल कसने की है. डाकू हों, नक्सली हों या आतंकवादी. सरकार सभी को खत्म करेगी. उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा नारा लगाते हैं कि तुम कितने अफजल मारोगे, हर घर से अफजल निकलेगा. उनको मेरा जवाब होगा कि हम उस घर में घुसकर मारेंगे, जिस घर से अफजल निकलेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के मन में भ्रम फैलाया जा रहा है.

कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं. इन्हीं लोगों ने एसआरसी और सीएए पर भी लोगों को भड़काया और अब कृषि कानूनों पर किसानों में भ्रम फैला रहे हैं. मिश्र ने कहा कि सरकार पहले ही कह चुकी है कि न तो मंडिया खत्म होंगी और न ही न्यूनतम समर्थन मूल्य को वापस लिया जायेगा. इसके बावजूद कुछ लोग आंदोलन को हवा दे रहे हैं. यह हमारे देश का दुर्भाग्य है.

Also Read: MP News : कमलनाथ के करीबी IAS-IPS अफसरों पर गिरेगी गाज, जल्द FIR दर्ज करने का निर्देश
नक्सलवाद और क्राइम पर दिया बड़ा बयान

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा कि शिवराज सरकार क्राइम पर नकेल कसने के लिए हर प्रयास कर रही है. पूर्व के भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों ने राज्य को आतंक का गढ़ बना दिया है. दिग्विजय सिंह के शासनकाल में ग्वालियर चंबल के डाकूओं के आतंक से त्रस्त था. राज्य में आये दिन नक्सली घटनाएं होती रहती थी. शिवराज सरकार ना तो डाकूओं को छोड़ रही है और न ही उग्रवादी-आतंकवादियों को.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए मिश्र ने कहा कि कमलनाथ अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री हैं. हमारी सरकार प्रदेश को शांति का टापू बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है. कई जांच चल रहे हैं. जांच की आंच कमलनाथ तक भी जरूर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि अब कोई भी अपराधी मध्य प्रदेश में शरण नहीं ले पायेगा. ऐसा कांग्रेस के राज में हुआ करता था. अब नहीं होगा.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version