MP : पंचायत चुनाव से पहले बीजेपी में शुरू हुआ आपसी सिरफुटौव्वल, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Mp panchayat chunav 2021, Date and timing : मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के विधायक और मंत्री आमने-सामने हैं. बीजेपी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव से पहले उन्होंने कई सरपंच और ग्राम सचिव की भ्रष्टाचार की शिकायत की

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 2:55 PM

MP news : मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले सत्ताधारी बीजेपी के विधायक और मंत्री आमने-सामने हैं. बीजेपी के विधायकों ने आरोप लगाया है कि पंचायत चुनाव से पहले उन्होंने कई सरपंच और ग्राम सचिव की भ्रष्टाचार की शिकायत की , लेकिन अफसर उसपर मौन बैठ गए. हालांकि मंत्री ने इसपर जांच की बात कही है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक जालम पटेल और बीजेपी के सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने चुनाव से पहले सरकार पर निशाना साधा है. दोनों नेताओं ने कहा कि उन लोगों अपने क्षेत्र के सरपंचों की शिकायत की, लेकिन उसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. क्षेत्र में ग्राम सचिव और सरपंच भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, मगर सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

क्या बोले मंत्री- वहीं इस मामले में पंचायत विकास मंत्री महेंद्र सिसोदिया का बयान आया है. सिसोदिया ने कहा कि सरकार किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं बख्शेगी. हम इस पर जांच बैठाएंगे.

बता दें कि राज्य सरकार एमपी पंचायत और नगर निगम चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही एमपी में पंचायत चुनाव का ऐलान हो जाएगा. इससे पहले कांग्रेस की सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया था, जिसके कारण राज्य में विवाद भी शुरू हुआ था.

Also Read: MP में सिंधिया और शिवराज के बीच खटपट शुरू? 40 मिनट इंतजार के बाद सीएम ने दिया सिर्फ 10 मिनट का वक्त, कैबिनेट विस्तार पर भी नहीं बनी बात !

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version