MP Panchayat Election 2022 : मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पिछले दिनों बड़ा फैसला लिया गया है. निर्वाचन आयोग ने तय किया है कि पंचायत चुनाव तय समय से होंगे. हालांकि ओबीसी आरक्षित सीटों पर होने वाले पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के चुनाव फिलहाल स्थगित कर दिया जाएगा. इस बीच बड़ी खबर इंदौर से आ रही है.
इंदौर पुलिस ने सोमवार को तीन लोगों को दबोचा है. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर अवैध हथियार आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है. इनके कब्जे से 55 देसी पिस्तौल और 11 कारतूस जब्त किये गये हैं. इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है.
इंदौर के पुलिस आयुक्त (सीपी) हरिनारायणचारी मिश्र ने पत्रकारों को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर इन हथियारों की आपूर्ति की जानी थी. संगठित अपराध के खिलाफ अभियान में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और 55 देसी पिस्तौल व 11 कारतूस जब्त किये हैं.
मिश्र ने आगे बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक हथियार निर्माता और दो अन्य लोग शामिल हैं, जो अलग-अलग हिस्सों में उनकी आपूर्ति करते हैं. पुलिस ने उस कारखाने का भी भंडाफोड़ किया, जहां इन हथियारों का निर्माण किया जा रहा था. पुलिस गिरफ्तार किये गये तीनों व्यक्तियों के अपराधियों से संबंधों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Also Read: MP News : गुटका खाकर थाने में थूकते थे पुलिसवाले, मिली ऐसी सजा कि…
उन्होंने कहा कि सिकलीगर (एक समुदाय) इंदौर के आसपास के धार, बड़वानी, खरगौन, बुरहानपुर सहित कुछ जिलों और देवास के कुछ क्षेत्रों में हथियार बनाते हैं और इंदौर के जरिये उनकी आपूर्ति करते हैं. यहां चर्चा कर दें कि मध्य प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Posted By : Amitabh Kumar