MP Polls 2023: मध्य प्रदेश के बड़वानी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सत्ता में आने के लिए कांग्रेस सोने का महल बनाने का वादा भी कर सकती है. उन्होंने कहा कि अस्सी करोड़ गरीब लोगों को लाभ पहुंचाने वाली केंद्र की मुफ्त राशन योजना अगले पांच वर्षों तक जारी रहेगी. इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि उसके शासन वाले राजस्थान में सर तन से जुदा जैसे नारे भी सुने गए.
#WATCH बड़वानी, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस मध्य प्रदेश के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है। अब वे सोना कौनसा लाएंगे? आलू वाला? कोई भरोसा नहीं वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब… pic.twitter.com/wA36uV0FWd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 13, 2023
कांग्रेस पर पीएम मोदी में बोला हमला
इधर, बड़वानी में पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव मध्य प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य को तय करने वाला है. मध्य प्रदेश को अंधेरे कुएं में धकेलने के लिए कांग्रेस नेता जिम्मेदार हैं. दूसरी तरफ बीजेपी है जिसने मध्य प्रदेश को अंधेरे से बाहर निकाला है. एक तरफ कांग्रेस है जो केवल अपना खाली खजाना भरने के लिए मध्य प्रदेश पर कब्जा करना चाहती है. छत्तीसगढ़ और राजस्थान को देखिए, कैसे कांग्रेस की काली कमाई से कमाए गए नोटों का ढेर हर दिन सामने आ रहा है. क्या यह मेहनत की कमाई है , ईमानदार पैसा?. पीएम मोदी ने कहा कि आप मुझसे प्यार करते हैं और वे मुझे गाली देते हैं. वे मुझे जितनी चाहे उतनी गाली दे सकते हैं लेकिन आपका प्यार उनकी गालियों को चकनाचूर कर देता है.
#WATCH | Madhya Pradesh elections | In Barwani, Prime Minister Narendra Modi says, "This election is about deciding the bright future of Madhya Pradesh. Congress leaders are responsible for pushing MP into a dark well. On the other side, there is BJP which has pulled MP out of… pic.twitter.com/tmOO2GLDNw
— ANI (@ANI) November 13, 2023
बड़वानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस का चरित्र है और दूसरी तरफ बीजेपी है जो सेवा के अपने संकल्प और राष्ट्र प्रथम के मिशन को आगे बढ़ाना चाहती है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता देखिए, यहां इतना बड़ा चुनाव है, मुझे कई जगहों पर जाना है लेकिन मैं कल सीमा पर जवानों के पास दिवाली मनाने गया था. दो दिन बाद मैं झारखंड जा रहा हूं भगवान बिरसा मुंडा के गांव.
#WATCH | #WATCH | Madhya Pradesh elections | In Barwani, Prime Minister Narendra Modi says, "On one side, there is Congress' character and on the other side there is BJP that wants to take forward its pledge of service and its mission of 'Nation First'. Look at our priority, such… pic.twitter.com/omnkX4REtP
— ANI (@ANI) November 13, 2023