MP Rain Alert: बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह मजबूत मौसम प्रणाली रविवार तक उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तक पहुंच सकती है. इसके प्रभाव से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में रविवार से भारी बारिश की संभावना है, जिसमें कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Weather Today: 1-2-3-4-5 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
क्या है मानसून का हाल (Monsoon Today)
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में वर्तमान में निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय है. मानसून की द्रोणिका अरब सागर में बने तूफान से लेकर मालेगांव, ब्रह्मपुरी, जगदलपुर, कलिंगपट्टनम होते हुए बंगाल की खाड़ी में बने इस निम्न दबाव क्षेत्र तक फैली हुई है. इसके साथ ही, पाकिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सक्रिय है और दक्षिणी गुजरात से केरल तक एक तटीय द्रोणिका भी बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें: Pakistan: क्या आपको पता है पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की भारत में कितनी जमीन?
बारिश की संभावना (Rain Alert)
मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए रविवार को उत्तरी आंध्रप्रदेश और दक्षिणी ओडिशा पर पहुंचेगा. इसके असर से ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. शेष क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Vehicle Charging Road: दुनिया का इकलौता देश, जहां रोड पर चलते-चलते चार्ज होती है कार
किन जिलों में कितनी वर्षा (Weather Update)
शनिवार सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, उज्जैन में 23 मिलीमीटर, नौगांव में 19 मिलीमीटर, खरगोन, गुना और मलाजखंड में 5 मिलीमीटर, खंडवा में 3 मिलीमीटर, नर्मदापुरम और इंदौर में 2 मिलीमीटर, सीधी में 1 मिलीमीटर, और धार में 0.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें: Bomb Threat: इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जबलपुर से हैदराबाद के लिए भरी थी उड़ान