मध्‍य प्रदेश नहीं मृत्यु प्रदेश! कांग्रेस नेता की सरेआम हत्या के बाद मचा गया हंगामा, कमलनाथ ने किया शिवराज पर हमला

MP news : मध्‍य प्रदेश के छतरपुर के बड़ामलहरा में अपने कार्यकर्ता की हत्या से कांग्रेस आहत है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस नेता और घुवारा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मार कर हत्या कर दी जिसके बाद कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि शिवराज का जंगलराज... शिवराज के विधायक ख़रीदकर मुख्यमंत्री बनने के बाद से बेक़ाबू हुई प्रदेश की क़ानून व्यवस्था अब अराजकता के चरम पर पहुंच चुकी है...एक ही दिन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई...“मृत्यु प्रदेश”

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2021 2:11 PM
  • छतरपुर में कांग्रेस नेता ने की हत्या

  • अज्ञात बाइक सवारों ने घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र सिंह परमार को गोली मारी

  • कांग्रेस ने किया शिवराज सरकार पर हमला

MP news : मध्‍य प्रदेश के छतरपुर के बड़ामलहरा में अपने कार्यकर्ता की हत्या से कांग्रेस आहत है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को दो अज्ञात बाइक सवारों ने कांग्रेस नेता और घुवारा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह परमार की गोली मार कर हत्या कर दी जिसके बाद कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है. एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि शिवराज का जंगलराज… शिवराज के विधायक ख़रीदकर मुख्यमंत्री बनने के बाद से बेक़ाबू हुई प्रदेश की क़ानून व्यवस्था अब अराजकता के चरम पर पहुंच चुकी है…एक ही दिन में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और करणी सेना के ज़िला अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई…“मृत्यु प्रदेश”

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने हत्या को लेकर प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है , आज प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है , प्रदेश में हत्याएं , अपहरण , दुष्कर्म , लूट जैसी घटनाएं रोज़ घटित हो रही है ? ज़िम्मेदार प.बंगाल , असम में चुनाव प्रचार में जाकर प्रदेश में सुशासन की बड़ी- बड़ी डिंगे हांक रहे है..आगे उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले के घुवारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह की गोली मारकर हत्या किये जाने की दुखद ख़बर प्राप्त हुई…परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं.. मैं सरकार से मांग करता हूं कि तत्काल आरोपियों का पता लगाकर उनकी गिरफ़्तारी हो , उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो…

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता की हत्या करने के बाद हमलावर फरार हो गये. छोटे राजा के नाम से पहचाने जाने वाले परमार पर हमला करने वाले एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे थे. परमार आयुष होटल के पास खड़े थे तभी हमलावरों ने उनपर गोली चला दी. हमलावरों ने दो हवाई फायर भी किये. घायल अवस्था में छोटे राजा को बड़ामलहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ करने का काम किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर लगी कांच की खिड़कियों को तोड़ दिया गया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से परिजनों की तीखी नोकझोंक भी हुई. परमार के समर्थक इसके बाद अस्पताल के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और चक्का जाम करने का प्रयास करने लगे जिसके बाद भारी पुलिस बल के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हलात को नियंत्रण में किया. रिपोर्ट की मानें तो इन्द्र प्रताप सिंह की मौत मौके पर ही हो चुकी थी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version