MP Political Crisis Live Update : पहले सुप्रीम कोर्ट अब राजभवन, कमलनाथ सरकार को हटाने के लिए भाजपा ने अपनायी ये रणनीति

MP विधानसभा में बजट स्तर का आज पहला दिन है. राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल ने Kamal Nath सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है, लेकिन विधानसभा की कार्य सूची देखें तो, आज Floor Test संभव नहीं है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में क्या होगा, इसपर पूरे देश की नजर है.

By AvinishKumar Mishra | March 16, 2020 2:20 PM

मुख्य बातें

MP विधानसभा में बजट स्तर का आज पहला दिन है. राज्य में जारी सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल ने Kamal Nath सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कहा है, लेकिन विधानसभा की कार्य सूची देखें तो, आज Floor Test संभव नहीं है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में क्या होगा, इसपर पूरे देश की नजर है.

लाइव अपडेट

भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लाये- सीएम

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्य विपक्षी दल भाजपा को उनकी सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दी है.

106 विधायकों की परेड करायी

भाजपा ने 106 विधायकों की परेड राज्यपाल के पास करावायी है. परेड के बाद राज्यपाल ने कहा कि नियम के मुताबिक कार्रवाई होगी.

राज्यपाल से मिले भाजपा नेता

भाजपा नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है. नेताओं ने इस दौरान राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा.

कमलनाथ सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

भाजपा ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

विधायकों ने सदन में लगाया भारत माता के नारे

सभी विधायकों ने विधानसभा में राष्ट्रगीत के बाद भारत माता की जय के नारे लगाये

कोरोना के कारण सदन स्थगित करना बड़ रहा- स्पीकर

स्पीकर एनपी प्रजापति ने विधानसभा में कहा कि केंग्र सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. उसी का पालन करते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित की जाती है.

26 मार्च तक विधानसभा स्थगित

फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर चल रही हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

12 बजे तक के लिए विधानसभा स्थगित

फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर विधानसभा में जोरदार नारेबाजी हुई, जिसके कारण सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

विधानसभा में पहुंचे स्पीकर

स्पीकर एनपी प्रजापति विधानसभा पहुंच गये है. सदन की घंटी बजायी गयी है. घंटी बजते ही कार्यवाही शुरू हो गया है.

सीएम कलनाथ ने राज्यपाल को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखआ है. उन्होंने अपने पत्र में बैंगलुरू में बंधक बनाये गये विधआयकों का जिक्र किया है. साथ ही लिखा है कि ऐसा स्थिति में फ्लोर टेस्ट कराना अलोकतांत्रिक है.

विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

भाजपा के सभी विधायक सदन की कार्यवाही में भाग लने के लिए विधानसभा पहुंच चुके हैं.

सीएम पहुंचे विधानसभा

मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा पहुंच चुके हैं. वे विधानसभा में अपने विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं.

सिंधिया अपने फायदे के लिए 22 विधायकों की बलि चढ़ा रहे- सज्जन वर्मा

पीडब्लूडी मंत्री सज्जन वर्मा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने अपने फायदे के लिए 22 विधायकों की बलि चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिसंबर 2023 तक चलेगी सरकार- बाला बच्चन

राज्य के गृहमंत्री ने बाला बच्चन ने दावा किया है कि कांग्रेस की सरकार 2023 तक चलेगी.

होटल से विधानसभा के लिये निकले भाजपा विधायक

सत्र में शामिल होने के लिये भाजपा विधायक बसों से विधानसभा के लिये निकले है. कारकेड में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी हैं.

हमारे विधायक को गायब कर दिया - मंत्री

कमलनाथ सरकार में मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि हम फ्लोर टेस्ट का सामना करने के लिये तैयार हैं, लेकिन असेंबली फ्लोर पूरा नहीं हुआ है. कांग्रेस के सोलह विधायकों को गायब कर दिया गया है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्री अमित शाह को सूचना दी है.

भोपाल : मध्यप्रदेश में सोमवार को सियासी घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला. फ्लोर टेस्ट को लेकर सुबह से लगाये जा रहे कयास राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही खत्म हो गये. स्पीकर ने कोरोना वायरस को कारण बताकर सदन को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया. इससे पहले, भाजपा और कांग्रेस अपने सभी विधायकों को एकसाथ सदन के अंदर लेकर आयी, ताकि विधायकों को टूटने से बचाया जा सके.

अभिभाषण से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को एक पत्र लिखा और कहा कि विश्वासमत साबित करने के लिए यह समय सही नहीं है. वहीं राज्यपाल ने सदन में अपना अभिभाषण सिर्फ एक मिनट में पढ़कर खत्म कर दिया. राज्यपाल ने अभिभाषण में सरकार का बखान करते हुए कहा कि सरकार विकास के लिए संकल्पित है.

विधानसभा आज बदला-बदला नजर आया. सदन में सभी विधायक मास्क पहनकर पहुंचे थे और उनके हाथ में सेनेटाइजर था.

Next Article

Exit mobile version