MPPSC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने ऑफिसर के पदों के लिए निकाली बंपर नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन

MPPSC Recruitment 2021: लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से शुरू हो जाएंगे. एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन के योग्य होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2021 3:28 PM

लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने चिकित्सा अधिकारियों के पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से शुरू हो जाएंगे. एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर चुके युवा आवेदन के योग्य होंगे.

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: रिक्ति विवरण

576 रिक्तियों में से 144 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं, 72 पद एससी वर्ग के लिए, 242 एसटी वर्ग के लिए, 60 पद ओबीसी के लिए और 58 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए हैं.

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: भर्ती की जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की तारीख- 24 जून 2021

आवेदन की अंतिम तारीख 23 जुलाई 2021

आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 जुलाई 2021

करेक्शन करने की अंतिम तारीख- 25 जुलाई 2021

फॉर्म रिसिप्ट की अंतिम तारीख- 5 अगस्त 2021

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: आवेदन शुल्क

250 रुपये आवेदन शुल्क मध्य प्रदेश के निवासियों, एससी / एसटी, ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों द्वारा भुगतान किया जाना है. जबकि अन्य कैटेगरी और नॉन रेजिडेंट्स के लिए 500 रुपए फीस है.

MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन

मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट https://mppsc.nic.in पर जाना होगा. यहां होम पेज पर आपको भर्तियों से जुड़ी जानकारी का लिंक मिल जाएगा. इसके जरिए आप अपना आवेदन फॉर्म भर कर सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version