25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय बेचने के लिए मजबूर यह नेशनल खिलाड़ी, कहा, मौका नहीं मिल रहा, पेट पालना मुश्किल

National chess player, Kuldeep Chauhan, Photo viral in social media, Shivraj government देश में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं, जो मौके की तलाश में अपनी प्रतिभा खोते जा रहे हैं. अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए खेल छोड़कर उन्हें सड़क किनारे चाय बेचने के लिए मजूबर होना पड़ रहा है.

  • राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान चाय बेचने के लिए मजबूर

  • सोशल मीडिया में तसवीर वायरल होने के बाद लोगों ने शिवराज सरकार से मदद की लगायी गुहार

देश में कई ऐसी प्रतिभाएं हैं, जो मौके की तलाश में अपनी प्रतिभा खोते जा रहे हैं. अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए खेल छोड़कर उन्हें सड़क किनारे चाय बेचने के लिए मजूबर होना पड़ रहा है.

ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश से आ रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान खेल छोड़कर आज सड़क किनारे चाय बेचने के लिए मजबूर है.

एएनआई ने कुलदीप की तसवीर शेयर की और बताया राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप चौहान धार में पीजी कॉलेज के बाहर चाय बेचने के लिए मजबूर है. एएनआई के साथ बातचीत में राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया, मुझे आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है. घर की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए काम कर रहा हूं. सारा जीवन मैं खेल में नहीं निकाल सकता हूं. राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कुलदीप ने अपना जीता हुआ मेडल दिखाया और अपनी आर्थिक हालत को बताया.

राष्ट्रीय खिलाड़ी की तंगहाली का फोटो सोशल मीडिया में वायरल, लोगों ने शिवराज सरकार से मदद की लगायी गुहार

इधर राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी की तसवीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कई लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए ध्यान देने और मदद करने का आग्रह किया है.

Also Read: IPL 2021 Schedule, Timings & Venues: 8 टीमें, 56 मुकाबले, 6 शहर, प्वाइंट में जानें आईपीएल के बारे में सब कुछ

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें