20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhya Pradesh: खरगोन में बस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के खरगोन में यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है. बस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. केन्द्र और राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है.

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई. बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है वहीं, कई लोग घायल हुए हैं.  दरअसल मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार सुबह एक यात्री बस के पुल से सूखी नदी में गिर गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई. एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी. बस डोंगरगांव के पास दसंगा पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए बोराद नदी में गिर गई.

हादसे के बाद जांच के आदेश: बस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है. गौरतलब है कि बस अनियंत्रित होकर दसंगा पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बोराद नदी में गिर गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 50 यात्री सवार थे. बस हादसे में सभी घायलों को खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1655881451441881088

मुआवजे की घोषणा: इधर बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति पीएम मोदी ने गहरी संवेदना जताई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर शोक जताते हुए प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. मिश्रा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50000 रुपये और मामूली रूप से घायल लोगों को 25000 रुपये दिए जाएंगे. यहीं नहीं घायलों के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी.

पीएमओ ने किया ट्वीट: प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से किए एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा, खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हर संभव मदद में जुटा है. उन्होंने कहा, ‘‘ मध्य प्रदेश के खरगोन में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी . घायलों को 50 हजार रुपये दिए जायेंगे.

Also Read: कानून की पकड़ में आये इमरान खान, जानें क्या है मामला और क्यों गिरफ्तार हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री

ग्रामीणों ने की मदद: वहीं, बस के पुल से गिर जाने के बाद कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे लोगों को खिड़कियों और वाहन के पिछले हिस्से से बाहर निकाला. गर्म मौसम के बीच स्थानीय लोग परेशान यात्रियों को पानी दे रहे थे. इधर, हादसे की सूचना मिलते ही खरगोन के जिलाधिकारी शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और स्थानीय विधायक रवि जोशी भी मौके पर पहुंच गए. खरगोन के रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने भी घटना पर दुख जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें