MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस सक्रिय हो चुकी है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर कटाक्ष करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एक ट्वीट किया है और सत्तारुढ़ दल भाजपा पर कटाक्ष किया है. उनके इस ट्वीट पर लगातार यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो. मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं. वे सब मिलकर सुबह शाम मुझे कोसने में लगे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की सम्मानित जनता देख रही है कि भाजपा के नेता मुझे नहीं, मध्य प्रदेश के नव निर्माण के लिए की गयी कमलनाथ की घोषणाओं को कोस रहे हैं.
-भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान में मिलने वाले 1500 रुपये को कोस रहे हैं.
-मध्यप्रदेश में मिलने वाले 500 रुपये के गैस सिलेंडर को कोस रहे हैं.
-मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 100 यूनिट मुफ्त बिजली को कोस रहे हैं.
-मध्य प्रदेश की जनता को मिलने वाली 200 यूनिट बिजली के बिल को कोस रहे हैं.
-सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन को कोस रहे हैं.
-किसानों के माफ होने वाले कर्ज को कोस रहे हैं.
-भाजपा के लोग मध्य प्रदेश की 8.5 करोड़ से अधिक जनता के सुनहरे भविष्य को कोसने में लगे हैं.
आगे कांग्रेस नेता ने लिखा कि लेकिन याद रखिए कमलनाथ ने 44 साल मध्यप्रदेश की सेवा में बिताये हैं. इस सेवा के मार्ग में चाहे गालियां मिलें, चाहे पत्थर मिलें, चाहे अपशब्द मिलें, मैं सब स्वीकार कर लूंगा, लेकिन मध्यप्रदेश के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दूंगा.
मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब सत्ताधारी पार्टी ने चुनाव से 6 महीने पहले ही हार स्वीकार कर ली हो। मुख्यमंत्री सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता जनता के मुद्दों से पूरी तरह कट चुके हैं और कांग्रेस की जनहितैषी घोषणाओं से अपना संतुलन खो बैठे हैं।
वे सब मिलकर सुबह शाम…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 20, 2023
कांग्रेस नेता कमलनाथ के इस ट्वीट पर यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर Nitin Patel ने लिखा कि आपके झूठे वादों की पोल खोल रही प्रदेश की जनता तो आप सत्ताधारी को दोष देने लगे! आप की भी सरकार थी तो वादे पूरे करते आप! पर आपने वादे नहीं किये पूरे क्यूंकि आपके वादे झूठ फरेब होते ये सब जानते अब! एक अन्य यूजर Er. Kishor Shaw ने लिखा कि आयेंगे तो मामाजी ही, भाजपा जो बोलता है वो करता है…
https://twitter.com/SKishor_/status/1659937887281086464