दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया जवाब : एक जंगल में एक ही शेर रहता है
भोपाल : मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को जवाबी हमला किया. कहा कि ‘एक जंगल में एक ही शेर रहता है’.
भोपाल : मध्य प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘टाइगर अभी जिंदा है’ वाले बयान पर शुक्रवार (3 जुलाई, 2020) को जवाबी हमला किया. कहा कि ‘एक जंगल में एक ही शेर रहता है’.
इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने अपने अतीत को याद करते हुए कहा कि जब शेरों का शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब वह ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया के साथ शेरों का शिकार किया करते थे.
उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिपरिषद विस्तार के एक दिन बाद सिंधिया पर यह तंज कसा है. इस मंत्रिपरिषद विस्तार में कांग्रेस छोड़ भाजपा में मार्च में शामिल हुए सिंधिया के समर्थकों को बड़ी तादाद में जगह मिली है.
Also Read: MP : विवादों में घिरा शिवराज कैबिनेट, कई मंत्रियों को देना पड़ सकता है इस्तीफा ! जानें पूरा मामला
मालूम हो कि मंत्रिपरिषद के विस्तार के बाद मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कांग्रेस पर अपना एवं अपने समर्थकों की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा था, ‘कांग्रेस को मैं पूर्ण रूप से जवाब दूंगा और इसमें कोई दो राय नहीं है. पर अभी इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं, खासकर कमलनाथ जी को और दिग्विजय सिंह जी को कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’.’
इसके जवाब में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा, ‘समय बड़ा बलवान. भाजपा का भविष्य!! न जाने इस मंत्रिपरिषद विस्तार ने कितने भाजपा के ‘टाइगर’ जिंदा कर दिये. देखते जाइये.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है!’
Also Read: Lockdown impact : एमपी टाइगर फाउंडेशन ने 71 लाख रुपये किये जमा, गाइड, चालक और श्रमिकों को मिली मदद
दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तब मैं और श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी शेर का शिकार किया करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट लाने के बाद से मैं अब सिर्फ शेर को कैमरे में उतारता हूं.’
Posted By : Mithilesh Jha