धार में कोरोना के बढ़ते मामलों को मद्देनजर तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश
मध्य प्रदेश के धार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने COVID19-के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं.आदेश 12 बजे से प्रभावी होंगे और तीन दिनों तक जारी रहेंगे.
धार: मध्य प्रदेश के धार में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया है. मिली जानकारी के अनुसार धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने COVID19-के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं.आदेश 12 बजे से प्रभावी होंगे और तीन दिनों तक जारी रहेंगे.
Prohibitory orders under Section 144 of CrPC have been issued in Dhar, Madhya Pradesh in view of rising cases of #COVID19. The orders will be effective from 12 AM tomorrow & will continue for three days: Dhar District Magistrate Srikant Banoth
— ANI (@ANI) April 18, 2020
बता दें, धार जिले में शनिवार को सर्वाधिक 9 मरीज मिले है. इनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है. धार में शुक्रवार देर रात एक महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.रात में ही उसे जिला अस्पताल और स्वजन को आइसोलेशन में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि वह उज्जैन से लौटी थी.
जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 20 हो गई है. शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में धार के पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से एक पुलिसकर्मी और शेष वे लोग हैं, जो पॉजिटिव सुपरवाइजर के संपर्क में आए थे.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1355 मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1355 हो गई है. इनमें 69 लोगों की मौत भी हुई है