भोपाल में हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा में मुस्लिमों ने की पुष्प वर्षा, पेश की सौहार्द की नई मिसाल
मध्य प्रदेशके भोपाल में असल भारत की तस्वीर दिखाई दी. जहां हनुमान जयंती के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी इस दौरान भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. मध्य प्रदेश के विदिशा में भी शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान भक्तों पर जमकर फूल बरसाए.
हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दिल्ली में हिंसा देखने को मिली. उत्तराखंड में भी हिंसा की खबरें सामने आयी. आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में भी सौहार्द बिगड़ता दिखाई दिया. लेकिन इस नफरत से इतर मध्य प्रदेशके भोपाल में असल भारत की तस्वीर दिखाई दी. जहां हनुमान जयंती के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी इस दौरान भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.
#WATCH मध्य प्रदेश: भोपाल में हनुमान जयंती के दिन निकाले गए जुलूस में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूलों की बौछार की। (16.04) pic.twitter.com/36UIi50TMD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2022
आपसी भाईचारे और सौहार्द का नजारा सिर्फ भोपाल मेंही नहीं दिखा, मध्य प्रदेश के विदिशा में भी ऐसा ही शानदार नजारा दिखा, जहां हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हनुमान भक्तों पर जमकर फूल बरसाए. आपसी भेद को भुलाकर दोनों समुदाय के लोगों ने भक्ति के रंग में रंगे नजर आये.
एक ही देश की ऐसी दो तस्वीर सामने आ रही है जहां एक ओर हिंसा देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर आपसी सौहार्द और भाईचारे की मिसाल दिख रहा है. भारत में सदियों से आपसी भाईचारे और परस्पर सौहार्द की झलक देखने को मिली है. कुछ शरारती तत्व इसमें खलल डालने की कोशिश करते है. लेकिन नफरत के बीच देश के लोगों की परस्पर मोहब्ब सामने आ ही जाती है.
Also Read: पहले हुई बहस, फिर दोनों ओर से चलने लगे पत्थर, जानिए दिल्ली हिंसा पर दर्ज FIR में क्या कहा गया