पंचायती राज दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी आज यानी सोमवार को मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचे. रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर, स्वामित्व योजना, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर समेत कई प्रदर्शनी का अवलोकन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि देश में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है.
Our government is constantly working to strengthen the Panchayati Raj system in the country: PM Modi in Rewa, Madhya Pradesh pic.twitter.com/M7YHLBrtJl
— ANI (@ANI) April 24, 2023
रीवा में पीएम मोदी ने कहा कि ग्रामीण भारत के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उन्हें हमारी पंचायतें पूरी लगन के साथ धरातल पर साकार कर रही हैं: हम भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार करने के लिए काम कर रहे हैं .ग्रामीण भारत के जीवन को आसान बनाने के लिए सरकार ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, उन्हें हमारी पंचायतें पूरी लगन के साथ धरातल पर साकार कर रही हैं.
Whatever schemes the government has made to make life easier for rural India, our panchayats are realising them on the ground with full dedication: PM Modi in Rewa, Madhya Pradesh pic.twitter.com/PyxIjzqjLP
— ANI (@ANI) April 24, 2023
एनडीए सरकार ने बढ़ायी रकम: मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले पंचायतों के लिए आवंटित बजट 17000 करोड़ रुपये से कम था. लेकिन 2014 के बाद जब से एनडीए की सरकार केंद्र पर आई है. इस रकम को बढ़ाकर 2 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक कर दिया है.
Also Read: महाविकास अघाड़ी महागठबंधन में फूट! NCP चीफ शरद पवार और संजय राउत के अलग बोल