मध्य प्रदेश को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, गरीबों को पक्के मकान का वादा, कहा- डबल इंजन ने दिया डबल विकास

PM Modi MP Visit: पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 19000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश योद्धाओं की भूमि है. बीजेपी ने एक साल में जितनी परियोजनाएं यहां शुरू की हैं, उतनी किसी अन्य पार्टी ने कभी नहीं की है.

By Pritish Sahay | October 2, 2023 5:58 PM
an image

PM Modi in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार यहां का दौरा कर रहे हैं. आज यानी सोमवार पर पीएम मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में 19000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ग्वालियर में एक सभा का भी आयोजन किया.  पीएम मोदी ने ग्वालियर में अपनी रैली के दौरान कहा के मध्य प्रदेश योद्धाओं की भूमि है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक साल में जितनी परियोजनाएं शुरू की हैं, उतनी किसी अन्य पार्टी ने कभी नहीं कीं. आज बहुत कनेक्टिविटी परियोजनाएं शुरू की गईं. आईआईटी इंदौर ने बहुत सारे नए काम शुरू किए हैं.

डबल इंजन की सरकार ने किया जबल विकास- पीएम मोदी

ग्वालियर में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि डबल इंजन का मतलब मध्य प्रदेश में डबल विकास है. इन सालों में हमारी सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य से देश के शीर्ष दस राज्यों में बदल दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य मध्य प्रदेश को देश के शीर्ष दस राज्यों में से एक बनाना है. इस साल दशहरा, धनतेरस और दिवाली से पहले सवा दो लाख करीब परिवार अपने नए घर में प्रवेश करेंगे. सभी को पक्का मकान मिलेगा.

वहीं, ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब टूटी-फूटी 60000 किमी सड़कें हुआ करती थीं लेकिन अब मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार ने 5 लाख किमी शानदार सड़कें बनाई हैं. पहले बिजली का उत्पादन 2900 मेगावाट हुआ करता था और आज 29000 मेगावाट बिजली के उत्पादन को 38000 मेगावाट तक ले जाने का कार्य किया जा रहा है. पहले सिंचाई केवल साढ़े 7 लाख हेक्टर में होती थी और आज 47 लाख हेक्टर में सिंचाई हो रही है और इसे हम 65 लाख तक ले जाएंगे.

Exit mobile version