24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी 5.21 लाख पीएम आवास योजना के लाभुकों का मध्यप्रदेश में करायेंगे ‘गृह-प्रवेशम’

प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23,000 से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा.

PMAY Beneficiaries Grih Pravesham: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल यानी 29 मार्च को मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana-Gramin) के 5.21 लाख लाभुकों का गृह प्रवेश करवायेंगे. प्रधानमंत्री ‘गृह प्रवेशम’ (PMAY Beneficiaries Grih Pravesham) कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे. कार्यक्रम मंगलवार को दिन में 12:30 बजे आयोजित किया जायेगा. पीएम मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे.

मध्यप्रदेश में 24.10 लाख से अधिक आवास बने

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2016 से देश में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक 24.10 लाख से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं.

शिवराज का सपना- हर व्यक्ति का हो पक्का घर अपना

अधिकारी ने आगे कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23,000 से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा. हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Also Read: MP Hizab Ban: अब मध्यप्रदेश के शिव’राज में भी हिजाब पर बैन, शिक्षा मंत्री बोले- यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं

66.98 लाख महिलाओं को मिला घर का मालिकाना हक

बता दें कि सुदूर गांवों में कमजोर वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गयी थी. इसके तहत 1.30 लाख रुपये सरकार की ओर से उपलब्ध करवाये जाते हैं. इससे पक्का मकान और शौचालय का निर्माण कराया जाता है. प्रधानमंत्री आवास योजना ने महिलाओं को सशक्त बनाया है.

देश में अब तक 2.28 करोड़ पीएम आवास बने

अब तक जितने भी आवास बने हैं, उसमें 66.98 फीसदी घरों का मालिकाना हक या तो महिलाओं के नाम पर है या अपने पति के साथ संयुक्त रूप से मकान की मालकिन हैं. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अब तक 2.28 करोड़ मकानों के निर्माण की मंजूरी दी है. देश भर में ये मकान बनाये गये हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें