MP: ‘कुंडली मिलाएं न मिलाएं- सिकलकार्ड मिलाकर करें शादी’, पकरिया में जनजातीय समुदाय से PM मोदी ने किया संवाद

MP: शहडोल के पकरिया में पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा समितियों के नेताओं और ग्रामीण फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के खाट पंचायत की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो से बात करते हुए कहा कि वे लोग प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान दें.

By Pritish Sahay | July 1, 2023 6:56 PM
an image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. प्रदेश के शहडोल के पकरिया में पीएम मोदी ने आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा समितियों के नेताओं और ग्रामीण फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के खाट पंचायत की. इस दौरान वहां मौजूद लोगों से पीएम मोदी ने बातचीत की. पीएम मोदी ने उनकी समस्याएं भी सुनी. गौरतलब है कि शहडोल आदिवासी बहुल जिला है और बीजेपी इस समुदाय को साधने की लगातार कवायद कर रही है.

प्राकृतिक खेती पर दें ध्यान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शहडोल के पकरिया गांव में खाट पंचायत के दौरान लोगो से बात करते हुए कहा कि वे लोग प्राकृतिक खेती पर भी ध्यान दें. उन्होंने कहा कि एक गाय है तो आप 30 एकड़ में खेती कर सकते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि किसी फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं.पीएम मोदी ने यह भी कहा कि आदिवासी इलाकों में स्कूल-कालेजों का कितना महत्व है, इसको देखते हुए हमारी सरकार ने 400 से अधिक एकलव्य स्कूल खोले हैं.

सिकलसेल कार्ड मिलाकर ही करें शादी- पीएम मोदी

मध्यप्रदेश के शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ के दौरान पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आप अपनी कुंडली मिला लें या न मिला लें, लेकिन सिकल सेल टेस्ट कार्ड मिला लें और उसके बाद ही शादी करें. पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि मैं सभी से इसमें शामिल होने का अनुरोध करता हूं.


Also Read: Gujarat Rainfall: भारी बारिश ने गुजरात में मचाई तबाही, जूनागढ़ समेत कई इलाकों में हाहाकार, 12 लोगों की मौत

विपक्ष पर भड़के पीएम मोदी

इससे पहले अपने भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस की गारंटी का मतलब है कुछ न कुछ गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि आज वे एक साथ आने का दावा कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर उनके पुराने बयान वायरल हो रहे हैं. वे हमेशा एक दूसरे पर तीखा प्रहार करते रहे हैं.

इसका साफ पानी पीकर एक दूसरे को कोसते रहे हैं यानि विपक्षी एकजुटता की गारंटी नहीं है. ये परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार के भले के लिए काम करती आईं हैं. जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वे जमानत पर बाहर घूम रहे हैं. घोटालों के आरोप में सजा काटने वाले एक मंच पर दिख रहे हैं. वे देशविरोधी तत्वों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Exit mobile version