Loading election data...

MP News: कार्यकर्ता हैं बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत’, मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बोले पीएम

मध्यप्रदेशः भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बूथ कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है.

By Pritish Sahay | June 27, 2023 1:21 PM

मध्यप्रदेश में एकसाथ 5 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद  पीएम मोदी में बीजेपी के कार्यक्रम को संबोधित किया. मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पार्टी की सबसे बड़ी ताकत उसके कार्यकर्ता है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी को दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बूथ कार्यकर्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि इस तरह ऊर्जावान मध्य प्रदेश की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बड़ा अच्छा लग रहा है. 

एमपी के लोगों को दो वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

पीएम मोदी ने बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मैं मध्य प्रदेश के लोगों को आज दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने के लिए बधाई देता हूं. भोपाल से जबलपुर तक की यात्रा अब तेज और अधिक आरामदायक होगी. पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन राज्य में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.

गांवों का विकास जरूरी- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भोपाल में कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश की बड़ी भूमिका रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हम वातानुकूलित दफ्तरों में बैठकर आदेश जारी नहीं करते, हम प्रतिकूल मौसम में जनता के बीच जाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत को विकसित देश बनाने के लिए गांवों का विकास जरूरी है.

Also Read: PM Modi से सवाल पूछने वाली पत्रकार के समर्थन में उतरा व्हाइट हाउस, सोशल मीडिया पर निंदा को बताया अस्वीकार्य

हमारा मकसद कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा, कुछ लोग अपनी पार्टी के लिए ही जीते हैं क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार और कमीशन में हिस्सेदारी मिलती है. पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ने फैसला किया है कि वह तुष्टीकरण और वोट-बैंक के रास्ते को नहीं अपनाएगी.

Next Article

Exit mobile version