Loading election data...

पंजाब के लुधियाना के बाद मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से पुलिस अधिकारी की मौत

इंदौर : पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रदेश में कोविड-19 से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है.

By Mithilesh Jha | April 19, 2020 10:23 AM

इंदौर : पंजाब के बाद मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण से एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गयी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 41 वर्षीय पुलिस निरीक्षक ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया. अधिकारियों के मुताबिक, यह प्रदेश में कोविड-19 से किसी पुलिस अधिकारी की मौत का पहला मामला है.

Also Read: 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 92 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,402 हुई

पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने रविवार को बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने से पहले शहर के जूनी इंदौर पुलिस थाना के प्रभारी के रूप में ड्यूटी कर रहे 41 वर्षीय निरीक्षक ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. वह पिछले 20 दिन से अस्पताल में भर्ती थे.

Also Read: Coronavirus in Indore : अब मध्य प्रदेश के इंदौर में लागू होगा राजस्थान का भीलवाड़ा मॉडल, जानें कैसे हैं हालात

श्री जैन ने बताया कि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस निरीक्षक की जान नहीं बचायी जा सकी. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. कोविड-19 से निरीक्षक की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है. कई लोग उन्हें कोविड19 ‘योद्धा’ बताकर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

Also Read: कोरोना वायरस : इंदौर में दो सगे भाइयों समेत आठ मरीजों की मौत, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार को दी यह सलाह

इस बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रवीण जड़िया ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से मौत के एक अन्य मामले में 70 वर्षीय महिला ने एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को दम तोड़ दिया. पुलिस निरीक्षक और इस महिला की मौत के साथ ही जिले में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पर पहुंच गयी है.

Also Read: Coronavirus Outbreak : कोरोना के कारण पंजाब के ACP की गयी जान, कुल 13 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, जिले में इस महामारी के मरीजों की संख्या फिलहाल 890 है. आंकड़ों की गणना के मुताबिक, जिले में कोविड19 के मरीजों की मृत्यु दर 5.50 प्रतिशत है. जिले में कोविड19 के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय स्तर के मुकाबले कहीं ज्यादा बनी हुई है. इंदौर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है.

Next Article

Exit mobile version