Coronavirus Lockdown : मध्यप्रदेश में बुजुर्ग को ठेले से ले जा रहे थे अस्पताल, पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी में बैठाकर पहुंचाया

होशंगाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट की घड़ी में खाकी वर्दी की सुखद तस्वीर सामने आ रही है. देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मी असहाय, बुजुर्ग और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में भी एक पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन में एक बुजुर्ग की मदद की. दरअसल बुजुर्ग का एक पैर टूट गया था. लॉकडाउन के कारण परिजन बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरानलिसकर्मी ने मदद का हाथ बढ़ाया और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया.

By Mithilesh Jha | April 18, 2020 12:02 PM

होशंगाबाद : वैश्विक महामारी कोरोना के इस संकट की घड़ी में खाकी वर्दी की सुखद तस्वीर सामने आ रही है. देश के कई राज्यों में पुलिसकर्मी असहाय, बुजुर्ग और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में भी एक पुलिसकर्मी ने लॉकडाउन में एक बुजुर्ग की मदद की. दरअसल बुजुर्ग का एक पैर टूट गया था. लॉकडाउन के कारण परिजन बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जा रहे थे. इस दौरान पुलिसकर्मी ने मदद का हाथ बढ़ाया और बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया.

Also Read: Coronavirus Outbreak: एक गलत WhatsApp मैसेज ने इंदौर को कोरोना की भट्टी में झोंक दिया, जानिए कैसे

कोरोना पर काबू पाने को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है. इस कारण यातायात के कोई साधन उपलब्ध नहीं हैं. इस वजह से होशंगाबाद जिले में एक बुजुर्ग को ठेले पर लादकर दो लोग अस्पताल ले जा रहे थे. जैसे ही पुलिसकर्मी सूरज जामरा ने उन्हें देखा. उन्होंने उन्हें रुकने को कहा और उनकी मदद की. उन्होंने अपनी गाड़ी में बिठाकर बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिसकर्मी सूरज जामरा कहते हैं कि कोरोना पर काबू पाने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है. यातायात के साधन नहीं हैं. इस कारण एक व्यक्ति और एक महिला एक बुजुर्ग को ठेले पर लादकर अस्पताल ले जा रहे थे. इसे देखकर उनसे रहा नहीं गया. उन्होंने ठेले को रुकवाया और अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके उन्हें बेहद खुशी हो रही है.

Also Read: Coronavirus in Indore : इंदौर के अस्पतालों में भटकते रहे कोरोना के तीन मरीज, नहीं किया भर्ती, अब 54 साथियों को भी किया क्वारेंटाइन

आपको बता दें कि कोरोनावायरस खतरे को देखते हुए देशभर में तीन मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना का प्रकोप कम नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,310 हो गयी है. इनमें 69 लोगों की मौत हो गयी है. कोरोना से अब तक भारत में 480 लोगों की मौत हो गयी है. बीते 24 घंटे में 43 मौतें हुई हैं. 991 नए मामले सामने आये हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 14,378 हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version