Lok Sabha Election 2024: ‘…आप जय श्रीराम बोलें और भूखे मर जाएं’, राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर जोरदार हमला
Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. भारत जोडो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. अपनी भारत जोडो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. बता दें,राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिलहाल मध्य प्रदेश में है. उन्होंने प्रदेश के शाजापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम मोदी चाहते हैं कि आप दिनभर जय श्री राम बोलो और भूखे रह जाओ. राहुल गांधी ने बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को घेरा.
राहुल की यात्रा के दौरान लगे मोदी-मोदी के नारे
राहुल गांधी के नेतृत्व में जब भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के शाजापुर शहर से गुजर रही थी तो उनका मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया गया. कांग्रेस नेता ने अपना काफिला रोककर नारे लगाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. राहुल गांधी का काफिला जब शाजापुर से गुजर रहा था तो एबी रोड पर पार्षद मुकेश दुबे के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के एक समूह को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा में मोदी-मोदी के नारे लगाते देखा गया. उन्हें देखकर गांधी ने गाड़ी उनके पास रोकने को कहा और फिर उन्होंने वाहन से उतरकर उनसे मुलाकात की. जब वह उनसे मिल रहे थे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाए.
भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने वाली ठोस योजना बना रही कांग्रेस- राहुल गांधी
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी में पेपर लीक की हालिया घटनाओं पर कहा कि उनकी पार्टी भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए एक ठोस योजना तैयार कर रही है और जल्द ही एक दृष्टिकोण लोगों के सामने रखेगी. कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि युवाओं का भविष्य ‘इंडिया’ गठबंधन की प्राथमिकता है. इसी को लेकर राहुल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि पेपर लीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश भर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है.
पेपर लीक युवाओं को लिए अभिशाप- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पेपर लीक को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि पेपर लीक उत्तर प्रदेश ही नहीं, देशभर के युवाओं के लिए अभिशाप बन गया है. पिछले 7 सालों में ही 70 से अधिक पेपर लीक के मामलों ने 2 करोड़ से अधिक छात्रों का सपना तोड़ा है. इससे न सिर्फ भविष्य निर्माण के कीमती वर्ष बर्बाद हो रहे हैं बल्कि उनके परिवारों पर भी आर्थिक और मानसिक बोझ पड़ रहा है. लापरवाही सरकार, भ्रष्ट अधिकारी, नकल माफिया और निजी प्रिंटिंग प्रेसों के आपराधिक गठजोड़ को खत्म कर हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने की ज़रूरत है. राहुल ने कहा कि हम छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. भाषा इनपुट के साथ.