राहुल गांधी का फूटा गुस्सा, मध्य प्रदेश को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र, जातिगत जनगणना को लेकर दिया बड़ा बयान
Rahul Gandhi MP Visit: राहुल गांधी ने पोलायकला में कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस. एक तरफ गांधी जी हैं तो दूसरी तरफ गोडसे. एक तरफ नफरत है तो दूसरी ओर मोहब्बत.
Rahul Gandhi MP Visit: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सियासी दल जीत की कवायद में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश पहुंचे हैं. यहां कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकला में प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया. लोगों से संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि जाकर छत्तीसगढ़ के किसानों से पूछिए कि उन्हें धान की फसल का कितना पैसा मिलता है. हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार किसान टैक्स दे रहे हैं. उन्होंने जीएसटी लागू किया. हमारी सरकार गरीबों और किसानों के लिए काम करती है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi says, "Madhya Pradesh government is not giving the right price to the farmers for their crops. Go and ask the farmers of Chhattisgarh how much money they get for the paddy crop. What we promised, we completed it. For the first… pic.twitter.com/1ilDIiOqkB
— ANI (@ANI) September 30, 2023
एक तरफ गांधी और दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा की लड़ाई- राहुल
राहुल गांधी ने पोलायकला में कहा कि हमारी विचारधारा की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस है और दूसरी तरफ बीजेपी और आरएसएस. एक तरफ गांधी जी हैं तो दूसरी तरफ गोडसे. एक तरफ नफरत है तो दूसरी ओर मोहब्बत… उन्होंने बीजेपी आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि ये लोग जहां जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन अब मध्य प्रदेश के युवा और किसान उनसे नफरत करने लगे हैं. मध्य प्रदेश देश में भ्रष्टाचार का केंद्र है. राहुल गांधी ने कहा कि नफरत की नीति के कारण मध्य प्रदेश में किसान, युवा इनसे नफरत करने लगा है. इन लोगों ने जो जनता के साथ किया, वह अब जनता उनके साथ कर रही है. राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी के 18 साल के शासन में 18000 किसानों ने आत्महत्या की है.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi says, "On one side is the Congress Party, Gandhiji and on the other side is the BJP, RSS and Godse. On one side there is hatred and violence and on the other side, there is love, respect and brotherhood. Wherever they (BJP)… pic.twitter.com/F54TmZNTnd
— ANI (@ANI) September 30, 2023
जातिगत जनगणना कराना पहला काम- राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं सवाल पूछता हूं कि देश में कितने दलित, ओबीसी, आदिवासी, जनरल हैं तो कोई इसका जवाब नहीं दे पाता. केंद्र में सरकार बनने के बाद सबसे पहले हम जो काम करेंगे वह है जाति जनगणना कराना. राहुल गांधी ने कहा कि हमें हिंदुस्तान का एक्सरे करना है. यह पता लगाना है कि यदि 90 अफसर हिंदुस्तान को चला रहे हैं और पांच फीसदी हिस्सेदारी मिल रही है. यदि उनकी भागीदारी 50 फीसदी है तो उनका कंट्रोल 5 फीसदी बजट पर क्यों है. राहुल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मैं सवाल उठाता हूं तो पीएम मोदी भाग जाते हैं. अमित शाह कुछ और कहने लगते हैं.