Rajya Sabha election 2020 Results: ज्योतिरादित्य सिंधिया के विरोध में बीजेपी विधायक ने किया क्रॉस वोटिंग ! अटकलों का बाजार गर्म

Rajya sabha election results, Rajya sabha election results 2020, mp news hindi, Jyotiraditya Scindia, gopilal jatav : मध्यप्रदेश में राज्यसभा के तीन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को मात देते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. लेकिन जीत का जश्न मनाने के बजाय पार्टी के अन्दर हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, चुनाव में पार्टी के एक विधायक द्वारा कॉस वोटिंग की बात सामने आ रही है, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 12:35 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश में राज्यसभा के तीन सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस को मात देते हुए दो सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. लेकिन जीत का जश्न मनाने के बजाय पार्टी के अन्दर हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, चुनाव में पार्टी के एक विधायक द्वारा कॉस वोटिंग की बात सामने आ रही है, जिसके बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता डैमेज कंट्रोल में जुट गये हैं. बताया जा रहा है कि क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायक सिंधिया के विरोधी खेमें के है.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार गुना से बीजेपी के विधायक गोपीलाल जाटव ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर दिया. वोटों की जब गिनती शुरू हुई तो बीजेपी को इस बात की भनक लग गई और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच इसको लेकर हड़कंप मच गया. पार्टी ने आनन-फानन में गोपीलाल जाटव से संपर्क साधा और क्रॉस वोटिंग के पीछे कारण जानने में लगी है.

‘सिंधिया विरोध में ऐसा किया’– गोपीलाल जाटव के इस कदम के बाद पार्टी के भीतर अटकलों का दौर शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि जाटव ने यह कदम सिंधिया के विरोध में उठाया है. हालांकि देर शाम जब बवाल मचा तो जाटव ने अपनी सफाई में इसे एक मामूली चूक बताया. बता दें कि जाटव उसी गुना इलाके से चुनाव जीते हैं, जहां से सिंधिया सांसद थे.

Also Read: MP Rajyasabha election 2020 : सिंधिया, सुमेर और दिग्विजय राज्यसभा के लिए निर्वाचित

क्या था गणित– राज्य में तीन सीटों के लिए उपचुनाव होना था, जिसमें बीजेपी के पास 107 विधायक और कांग्रेस के पास 92 विधायक हैं. इसके अलावा 4 निर्दलीय और एक सपा और दो बसपा विधायक मिलाकर राज्य में कुल 206 वोट थे. लेकिन जब परिणाम आया तो सब चौंक गये. कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार को 93 वोट मिला, जबकि बीजेपी के दोनों उम्मीदवार को 111 वोट हासिल हुआ. कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ये चुनाव जीत गये.

राज्य में 24 सीटों पर उपचुनाव- राज्य में 24 सीटों पर उपचुनाव होना है. यह उपचुनाव सिंधिया खेमे के 22 विधायकों के इस्तीफे के कारण खाली हुआ है. गोपीलाल जाटव के क्रॉस वोटिंग के बाद पार्टी सकते में है. पार्टी को डर है कि आने वाले चुनाव में सिंधिया के गढ़ में कोई बड़ी टूट न हो जाये और इसका असर चुनव पड़ पड़े. हालांकि पार्टी ने बड़े स्तर पर डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दी है.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version