14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Effect: दिल्ली से 200 किमी पैदल चलने के बाद दिल्ली-आगरा हाइवे पर हो गयी रणवीर की मौत, जाना था मध्यप्रदेश के मुरैना

ranveer singh of madhya pradesh collapsed on delhi-agra highway as he was walking towards morena मुरैना/आगरा : रणवीर सिंह के जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था. आराम से कमा और खा रहा था. अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गयी. रेस्टोरेंट में काम करने वाला रणवीर सिंह (38) बेरोजगार हो गया. उसने गांव जाने की सोची. मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित अंबा के बड़ का पुरा गांव. दिल्ली से उसके गांव की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी. लॉकडाउन की वजह से गाड़ियां बंद हैं. सो उसने पैदल चलने का निश्चय किया. 200 किलोमीटर का सफर तय कर लिया. अभी वह गांव से 100 किलोमीटर दूर ही था कि दिल्ली-आगरा हाइ-वे पर उसकी छाती में दर्द हुआ और वहीं उसकी मौत हो गयी.

मुरैना/आगरा : रणवीर सिंह के जीवन में सब कुछ ठीक चल रहा था. आराम से कमा और खा रहा था. अचानक लॉकडाउन की घोषणा हो गयी. रेस्टोरेंट में काम करने वाला रणवीर सिंह (38) बेरोजगार हो गया. उसने गांव जाने की सोची. मध्यप्रदेश के मुरैना स्थित अंबा के बड़ का पुरा गांव. दिल्ली से उसके गांव की दूरी करीब 300 किलोमीटर थी. लॉकडाउन की वजह से गाड़ियां बंद हैं. सो उसने पैदल चलने का निश्चय किया. 200 किलोमीटर का सफर तय कर लिया. अभी वह गांव से 100 किलोमीटर दूर ही था कि दिल्ली-आगरा हाइ-वे पर उसकी छाती में दर्द हुआ और वहीं उसकी मौत हो गयी.

शनिवार की सुबह जब रणवीर ने दम तोड़ा, उसके साथ दो और लोग थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि थोड़ी देर पहले रणवीर ने सीने में दर्द की शिकायत की थी. थोड़ी ही दूर जाने के बाद वह निढाल होकर जमीन पर गिर पड़ा. दिल्ली छोड़कर अपने गांव की ओर जाने वाले हजारों प्रवासी मजदूरों में मौत का यह पहला मामला है. कोरोना वायरस की वजह से देश में घोषित 21 दिन के लॉकडाउन ने प्रवासी श्रमिकों को अपने गांवों की ओर लौटने के लिए मजबूर कर दिया है.

रणवीर के साथियों ने बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के बाद पुलिस ने तमाम दुकानों और रेस्टोरेंट को बंद करवा दिया. हालांकि, सरकार ने कहा था कि खाने-पीने की दुकानें बंद नहीं होंगी. बस एहतियात यह बरतनी है कि रेस्टोरेंट में बैठकर लोग नहीं खायेंगे. रेस्तरां वालों को होम डिलीवरी की छूट दी गयी थी. बावजूद इसके, पुलिस वालों ने किसी रेस्तरां को खोलने की अनुमति नहीं दी.

आगरा जिला के पुलिस प्रमुख बबलू कुमार ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में रणवीर काम करता था. रेस्टोरेंट बंद हो गया, तो हजारों प्रवासी श्रमिकों की तरह रणवीर भी अपने गांव जाने की जद्दोजहद कर रहा था. सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं पूरी तरह से बंद हैं. ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं. इसलिए उसके पास अपने गांव तक की 300 किलोमीटर की दूरी पैदल नापने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगरा में जिस वक्त रणवीर ने सीने में दर्द की शिकायत की, तीनों वहीं रुक गये. एक स्थानीय दुकानदार उनकी मदद के लिए आगे आया. उसने रणवीर को थोड़ी देर के लिए लिटाने को कहा. तीनों चाय और बिस्किट खाने के लिए दिये. सूचना मिली, तो पुलिस भी वहां पहुंची, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. रणवीर की सांसें थम चुकीं थीं. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, ताकि यह पता चल सके कि उसकी मौत किस वजह से हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑटॉप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मृत्यु हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहुत ज्यादा पैदल चलने की वजह से संभवत: उसे दिल का दौरा पड़ा. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन से उसके परिजनों को उसकी मृत्यु की सूचना दी. इसके बाद मालूम हुआ कि वह मुरैना के अंबा क्षेत्र के बड़ का पुरा का रहने वाला था, जो इस जगह से 100 किलोमीटर दूर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें