राजगढ़ में सड़क हादसा, जूना अखाड़ा के महंत सहित 5 लोगों की मौत, 5 घायल

राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपालपुरा गांव में दो कारों के बीच भिड़ंत हुई. सोमवार (22 जून, 2020) सुबह हुई सड़क हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़े के एक महंत सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गये.

By Agency | June 22, 2020 3:50 PM

राजगढ़ (मध्य प्रदेश) : राजगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपालपुरा गांव में दो कारों के बीच भिड़ंत हुई. सोमवार (22 जून, 2020) सुबह हुई सड़क हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़े के एक महंत सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए शाजापुर और सारंगपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने राजगढ़ जिला प्रशासन को प्रभावितों की आवश्यक सहायता के निर्देश भी दिये हैं.

सारंगपुर थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती के मुताबिक, सारंगपुर के समीप गोपालपुरा गांव में सोमवार (22 जून, 2020) सुबह दो कारों के बीच भिड़ंत हो गयी. इस हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़े के महंत अनंत गिरि महाराज गुरु (50 वर्ष) की मौत हो गयी. उन्हें महंत सोमेश्वर गिरी नाम से भी जाना जाता है और वह औरंगाबाद के रहने वाले थे. वह अन्य लोगों के साथ कार से औरंगाबाद से लखनऊ जा रहे थे.

Also Read: अच्छी खबर : 4 साल की बच्ची समेत 150 से अधिक लोगों ने घर पर ही कोरोना को दी मात

मुकाती ने बताया कि शेष मृतकों की पहचान सिया दुलारी यादव (50 वर्ष), अभिषेक (19 वर्ष), कैलाश (14 वर्ष) और मोहित यादव (14 वर्ष) के रूप में हुई है. ये चारों एक ही परिवार के थे और हादसे के वक्त कार से गुना से इंदौर जा रहे थे.

हादसे के संबंध में बताया गया कि सारंगपुर के समीप गोपालपुरा गांव में एक मोड़ पर दो कारों की बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. मुकाती ने कहा इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version